The Lallantop
Advertisement

'बदला लेने की गलती मत करना', अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को सुना दिया

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद Ro Khanna ने Pakistan को जवाबी कार्रवाई ना करने की हिदायत दी है. Congressman खन्ना ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ General Asim Munir को तानाशाह बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ‘कोई ईमानदार आवाज’ नहीं बची है.

Advertisement
do not retaliate says us congressman ro khanna warns pakistan after operation sindoor
अमेरिकी सांसद रो खन्ना (PHOTO- khanna.house.gov)
pic
मानस राज
8 मई 2025 (Published: 01:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में की गई एयरस्ट्राइक के बाद दुनिया भर से इस पर रिएक्शंस आ रहे है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहलगाम हमले का जवाब दिया है. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 8 मई को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. इस बीच अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना ने भी पाकिस्तान को नसीहत दी है.

रो खन्ना ने इस्लामाबाद से भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जवाबी कार्रवाई न करने का आह्वान किया है. 7 मई को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) में नौ जगहों के कई आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक हुई थी. खन्ना ने दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच तनाव को कम करने का भी आह्वान किया है.  22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है.

सीएनएन से बात करते हुए खन्ना ने कहा

दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. खैर, सबसे जरूरी काम तनाव कम करना है. मेरा मतलब है, पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, और निर्दोष लोग मारे गए थे. भारत ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे कुछ आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने में मदद मिली. इसके बाद अब महत्वपूर्ण बात तनाव कम करना है.

खन्ना ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को तानाशाह बताते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ‘कोई ईमानदार आवाज’ नहीं बची है. उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा करने और भारत के हमले के खिलाफ किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई की योजना को रोकने का भी आह्वान किया है. उन्होंने कहा 

हमें यह भी समझना होगा कि आसिम मुनीर एक तानाशाह हैं, जिसने इमरान खान को जेल में डाल दिया है. पाकिस्तान में अभी कोई ईमानदार आवाज नहीं है, क्योंकि यह एक तानाशाही है. हमें तनाव कम होने के बाद निष्पक्ष चुनाव की मांग करनी चाहिए.

7 मई को को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) से लगे गांवों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा तोप और मोर्टार से की गई गोलाबारी में चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए हैं. 57 लोग घायल हो गए. भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमले के तुरंत पाकिस्तान ने आर्टिलरी फायर शुरू कर दिया था.

वीडियो: तारीख: कहानी उस ऑपरेशन की जब भारतीय सेना ने लाहौर को घेर लिया था

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement