The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • diwali holiday 2025 elite marque comapny gives 9 days festive leave to employees

दीवाली पर इस कंपनी ने कर्मचारियों को इतनी छुट्टी दी है, अपको अपने HR को कोसने का भी मन नहीं होगा!

कंपनी ने सबको मेल भेजा. लिखा, छुट्टियों में खूब मिठाई खाएं, घर की साफ-सफाई करें और आराम से लोगों को 'शादी कब करोगे' का जवाब दें.

Advertisement
Diwali, Elite Marque, Diwali Holiday, Diwali off, Diwali leave, Diwali 2025, Linkedin, Linkedin post
एलीट मार्के नामक कंपनी ने दिवाली पर कर्मचारियों को 9 दिन की छुट्टी दी. (LinkedIN)
pic
मौ. जिशान
11 अक्तूबर 2025 (Updated: 11 अक्तूबर 2025, 10:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आपको दिवाली पर छुट्टी नहीं मिल रही है तो कृपया सावधानी पूर्वक आगे की खबर पढ़ें.

दिवाली पर तो सबकी छुट्टी रहती है… ये बात वाइट कॉलर सरकारी नौकरी वाले बोलें तो ज्यादा अच्छा है. क्योंकि प्राइवेट कंपनियों में सबको छुट्टी नहीं मिलती लक्ष्मण. पर दिल्ली में एक 'दिलेर' कंपनी है, जिसने अपने सभी एम्पॉइज़ को छुट्टी दे दी है. एक-दो दिन की छुट्टी नहीं. इतनी छुट्टी दी है जितनी आप अपने मैनेजर से मांगने जाएंगे तो उन्हें लगेगा आपने उनकी किडनी मांग ली है. दोनों. 

दिल्ली की कंपनी Elite Marque ने दिवाली समेत पूरे फेस्टिव सीजन में मज़ा करने के लिए अपने कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की छुट्टी दे दी है. सबको ईमेल भेजा गया. उसमें लिखा है, इन 9 की दिन छुट्टियों में खूब मिठाई खाएं, घर की साफ-सफाई करें और आराम से लोगों को 'शादी कब करोगे' का जवाब दें.

रिया पांडे नामक यूजर ने लिंक्डइन पर छुट्टी वाले ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वे एलीट मार्के में काम करती हैं. इसके मुताबिक, कंपनी ने कर्मचारियों को 18-26 अक्टूबर तक की छुट्टी दी है.

Diwali Holiday
(LinkedIn)

रिया पांडे ने पोस्ट में लिखा,

"हमारी फर्म एलीट मार्के ने हम सभी को अपने परिवारों के साथ जश्न मनाने और खुद को तरोताजा करने के लिए 9 दिनों का फेस्टिव ब्रेक दिया है.

और सबसे अच्छी बात ये है कि HR (ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट) में होने बावजूद मैं इस बारे में नहीं जानती थी और मुझे हैरानी हुई कि ये ईमेल कर्मचारियों को भेजने वाली मैं नहीं थी. मैं बस एक और कर्मचारी थी जो अपनी स्क्रीन पर मुस्कुरा रही थी, और पहले से ही लंबी शाम की गपशप, कजिंस के साथ देर रात हंसना और अपने प्यारों के साथ होने की खुशी की कल्पना कर रही थी."

उन्होंने लिखा,

“एक असली वर्कप्लेस कल्चर की खासियत ये होती है कि एम्प्लॉयर अपने कर्मचारियों की जरूरतों और भलाई को हमेशा ऊपर रखता है, और यह मानता है कि एक अच्छा वर्कफोर्स ही ऑर्गनाइजेशन की कामयाबी और इनोवेशन की नींव है.”

अब आप क्या ही कर सकते हैं. अपनी कंपनी को कोसने के साथ-साथ इस पोस्ट पर आए कॉमेन्ट्स भी पढ़ लीजिए. श्रेया पी नामक यूजर ने कॉमेन्ट किया,

"इस बीच MNC's (मल्टीनेशनल कंपनियां) लोगों से पूछ रही हैं कि क्या वे दिवाली पर काम कर सकते हैं, क्योंकि ये 'अमेरिका' और 'ब्रिटेन' की छुट्टी नहीं है."

Linked Diwali
लिंक्डइन पर कॉमेंट. (LinkedIN)

प्रतीका भाचू ने लिखा,

"एलीट मार्के वर्कप्लेस कल्चर को नए सिरे से गढ़ रही है!"

Linked Diwali Post
लिंक्डइन पर कॉमेंट. (LinkedIN)

इंदरप्रीत कौर कहती हैं,

"यह कर्मचारियों को लेकर सोच और हमदर्दी दिखाता है, ये मुझे बहुत पसंद आया!"

Linked Diwali Leave

लिंक्डइन पर कॉमेंट. (LinkedIN)

रिया पांडे ने अपनी कंपनी के CEO रजत कपूर की तारीफ की है. जरूरी भी है. रिया ने कहा कि कपूर अपने कर्मचारियों को हमेशा सरप्राइज देते हैं. रजत ने भी अपने कर्मचारियों से छुट्टी से लौटने पर तीन चीजों की गुजारिश की है- 2 किलो वजन बढ़ाएं, 10 गुना ज्यादा खुश होकर लौटें और काम के लिए पूरी तरह से तरोताजा रहें.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: शेफ संजीव कपूर ने सुनाए बनारस के किस्से, रेसिपी और मिठाइयों पर भी जमकर हुई बात

Advertisement

Advertisement

()