दीवाली पर इस कंपनी ने कर्मचारियों को इतनी छुट्टी दी है, अपको अपने HR को कोसने का भी मन नहीं होगा!
कंपनी ने सबको मेल भेजा. लिखा, छुट्टियों में खूब मिठाई खाएं, घर की साफ-सफाई करें और आराम से लोगों को 'शादी कब करोगे' का जवाब दें.

अगर आपको दिवाली पर छुट्टी नहीं मिल रही है तो कृपया सावधानी पूर्वक आगे की खबर पढ़ें.
दिवाली पर तो सबकी छुट्टी रहती है… ये बात वाइट कॉलर सरकारी नौकरी वाले बोलें तो ज्यादा अच्छा है. क्योंकि प्राइवेट कंपनियों में सबको छुट्टी नहीं मिलती लक्ष्मण. पर दिल्ली में एक 'दिलेर' कंपनी है, जिसने अपने सभी एम्पॉइज़ को छुट्टी दे दी है. एक-दो दिन की छुट्टी नहीं. इतनी छुट्टी दी है जितनी आप अपने मैनेजर से मांगने जाएंगे तो उन्हें लगेगा आपने उनकी किडनी मांग ली है. दोनों.
दिल्ली की कंपनी Elite Marque ने दिवाली समेत पूरे फेस्टिव सीजन में मज़ा करने के लिए अपने कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की छुट्टी दे दी है. सबको ईमेल भेजा गया. उसमें लिखा है, इन 9 की दिन छुट्टियों में खूब मिठाई खाएं, घर की साफ-सफाई करें और आराम से लोगों को 'शादी कब करोगे' का जवाब दें.
रिया पांडे नामक यूजर ने लिंक्डइन पर छुट्टी वाले ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वे एलीट मार्के में काम करती हैं. इसके मुताबिक, कंपनी ने कर्मचारियों को 18-26 अक्टूबर तक की छुट्टी दी है.

रिया पांडे ने पोस्ट में लिखा,
"हमारी फर्म एलीट मार्के ने हम सभी को अपने परिवारों के साथ जश्न मनाने और खुद को तरोताजा करने के लिए 9 दिनों का फेस्टिव ब्रेक दिया है.
और सबसे अच्छी बात ये है कि HR (ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट) में होने बावजूद मैं इस बारे में नहीं जानती थी और मुझे हैरानी हुई कि ये ईमेल कर्मचारियों को भेजने वाली मैं नहीं थी. मैं बस एक और कर्मचारी थी जो अपनी स्क्रीन पर मुस्कुरा रही थी, और पहले से ही लंबी शाम की गपशप, कजिंस के साथ देर रात हंसना और अपने प्यारों के साथ होने की खुशी की कल्पना कर रही थी."
उन्होंने लिखा,
“एक असली वर्कप्लेस कल्चर की खासियत ये होती है कि एम्प्लॉयर अपने कर्मचारियों की जरूरतों और भलाई को हमेशा ऊपर रखता है, और यह मानता है कि एक अच्छा वर्कफोर्स ही ऑर्गनाइजेशन की कामयाबी और इनोवेशन की नींव है.”
अब आप क्या ही कर सकते हैं. अपनी कंपनी को कोसने के साथ-साथ इस पोस्ट पर आए कॉमेन्ट्स भी पढ़ लीजिए. श्रेया पी नामक यूजर ने कॉमेन्ट किया,
"इस बीच MNC's (मल्टीनेशनल कंपनियां) लोगों से पूछ रही हैं कि क्या वे दिवाली पर काम कर सकते हैं, क्योंकि ये 'अमेरिका' और 'ब्रिटेन' की छुट्टी नहीं है."

प्रतीका भाचू ने लिखा,
"एलीट मार्के वर्कप्लेस कल्चर को नए सिरे से गढ़ रही है!"

इंदरप्रीत कौर कहती हैं,
"यह कर्मचारियों को लेकर सोच और हमदर्दी दिखाता है, ये मुझे बहुत पसंद आया!"

लिंक्डइन पर कॉमेंट. (LinkedIN)
रिया पांडे ने अपनी कंपनी के CEO रजत कपूर की तारीफ की है. जरूरी भी है. रिया ने कहा कि कपूर अपने कर्मचारियों को हमेशा सरप्राइज देते हैं. रजत ने भी अपने कर्मचारियों से छुट्टी से लौटने पर तीन चीजों की गुजारिश की है- 2 किलो वजन बढ़ाएं, 10 गुना ज्यादा खुश होकर लौटें और काम के लिए पूरी तरह से तरोताजा रहें.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: शेफ संजीव कपूर ने सुनाए बनारस के किस्से, रेसिपी और मिठाइयों पर भी जमकर हुई बात