The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • DIG Harcharan Singh Bhullar arrest case cbi seized cash gold cars and liquor Punjab

5 करोड़ कैश, 22 लग्जरी घड़ियां, डेढ़ किलो सोना... घूस लेते पकड़े गए DIG भुल्लर के यहां मिला 'खजाना'

पंजाब पुलिस के गिरफ्तार डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के ठिकानों से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 5 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा डेढ़ किलो सोना, कई लग्जरी गाड़ियां और कुछ अन्य सामान भी सीबीआई के हाथ लगे हैं, जिसे भुल्लर से संबंधित बताया जा रहा है.

Advertisement
punjab ips bribery case
भुल्लर के ठिकाने से भारी मात्रा में कैश मिला है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
17 अक्तूबर 2025 (Updated: 17 अक्तूबर 2025, 01:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar IPS) के ठिकानों पर छापेमारी के बाद सीबीआई (Central Bureau Of Investigation) को 5 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके अलावा, डेढ़ किलो सोना, 22 लग्जरी घड़ियां, 1-1 ऑडी और मर्सिडीज की चाबियां, 40 लीटर शराब और कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. गुरुवार 16 अक्टूबर को छापेमारी के बाद सीबीआई ने एक बिचौलिए के साथ भुल्लर को गिरफ्तार किया है. 

ये गिरफ्तारी फतेहगढ़ साहिब के एक लोहा कारोबारी की शिकायत के बाद हुई, जिसने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ दर्ज मामलों को निपटाने के लिए भुल्लर ने उनसे 8 लाख रुपये मांगे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने दावा किया कि एक बिचौलिए के माध्यम से पुलिस अधिकारी ने उनसे रिश्वत मांगी. इसके बदले में उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके कारोबार के खिलाफ कोई भी प्रतिकूल कार्रवाई पुलिस नहीं करेगी. 

दरअसल, मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले आकाश बत्ता पर लोहा और स्टील प्रोडक्ट्स की चोरी से संबंधित मामला चल रहा था, जिसे भुल्लर ने कथित तौर पर रिश्वत के बदले में निपटाने की कोशिश की थी.

इंडिया टुडे के पास भुल्लर के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी मौजूद है. इसके मुताबिक, आकाश बत्ता ने शिकायत की है कि भुल्लर ने किरशनु नाम के बिचौलिये के जरिए उनसे रिश्वत मांगी थी. उनसे हर महीने 'सेवा-पानी' यानी घूस देने को कहा गया और ऐसा न करने पर आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी गई थी. 11 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड की गई एक वॉट्सएप कॉल से पुष्टि हुई कि भुल्लर ने किरशानु को 8 लाख रुपये इकट्ठा करने के लिए कहा था. पुलिस को बिचौलिए के पास से भी 21 लाख रुपये मिले हैं.

तलाशी में क्या-क्या मिला?

डीआईजी भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पंजाब और चंडीगढ़ में उनसे जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली. इस तलाशी में 15 से ज्यादा संपत्तियों के कागज, 2 लक्जरी कारों - मर्सिडीज और ऑडी - की चाबियां, 22 लग्जरी घड़ियां, कई लॉकर की चाबियां, 40 लीटर इंपोर्टेड शराब और फायर आर्म्स बरामद किए गए. इनमें एक डबल बैरल बंदूक, 1 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर और गोला-बारूद के साथ एक एयरगन भी शामिल थी.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए भुल्लर को पंचकूला ले जाया गया है. यहां उनकी रिमांड के लिए सीबीआई भुल्लर को कोर्ट में पेश करेगी. पूरे ऑपरेशन की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सीबीआई अधिकारियों ने छापेमारी में पंजाब पुलिस के किसी भी कर्मी को शामिल नहीं किया था.

मामले में सीबीआई की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि कथित संपत्ति, रिश्वत और रिश्वतखोरी के चैनलों की जांच के बाद और कार्रवाई हो सकती है.

बता दें कि हरचरण सिंह भुल्लर इससे पहले मोहाली के एसएसपी और पटियाला रेंज के डीआईजी के रूप में भी काम कर चुके हैं. इसके बाद नवंबर 2024 में रोपड़ रेंज में उनकी नियुक्ति हुई थी. उन्होंने उस एसआईटी का भी नेतृत्व किया था जिसने हाईप्रोफाइल ड्रग तस्करी मामले में वरिष्ठ अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ की थी.

वीडियो: राजधानी: क्या चुनाव से पहले ही टूट जाएगा महागठबंधन? मुकेश सहनी क्या करने वाले हैं?

Advertisement

Advertisement

()