The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi World Para Athletics Championship Two Foreign Coaches Bitten By Stray Dogs

पहली बार दिल्ली में हो रही वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप, आलम देखिए विदेशी कोचों को कुत्ते काट रहे

World Para Athletics Championship: आवारा कुत्तों ने दो विदेशी कोचों को स्टेडियम के अंदर अपना शिकार बनाया. डॉग बाइट के बाद कोचों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें रेबीज का टीका लगाया गया.

Advertisement
Delhi World Para Athletics Championship Two Foreign Coaches Bitten By Stray Dogs
बायीं ओर केन्याई कोच और दायीं ओर प्रतीकात्मक फोटो.
pic
रिदम कुमार
4 अक्तूबर 2025 (Updated: 4 अक्तूबर 2025, 10:45 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium New Delhi) में चल रही 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में आवारा कुत्तों ने दो विदेशी टीम के कोचों (Foreign Coaches Bitten By Dogs) को काट लिया. एक कोच केन्या टीम तो दूसरे कोच जापान की टीम के हैं. घटना उस समय हुई जब दोनों वार्म-अप ट्रैक पर मौजूद थे. दोनों टीम के कोचों ने घटना पर गहरी चिंता जताई है. इसके अलावा एक गार्ड पर भी हमले की खबर है. वहीं, घटना के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने पूरे स्टेडियम से आवारा कुत्तों को हटा दिया है.

TOI में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों घटनाएं शुक्रवार 3 अक्टूबर की सुबह को सिर्फ 30 मिनट के अंतराल में हुईं. जापान की कोच मीको ओकुमात्सु सुबह 9:18 बजे वार्म-अप ट्रैक पर बैठी थीं. वह अपनी एथलीट की ट्रेनिंग की निगरानी कर रही थीं, तभी उनके बाएं पैर के पिछले हिस्से पर कुत्ते ने काट लिया. बताया गया कि घटना बिना किसी उकसावे के हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक, मीको ओकुमात्सु को दो गहरी चोटें आई थीं. पहला घाव करीब 7x5x3 सेंटीमीटर का था. जबकि दूसरा घाव 3x3x1 सेंटीमीटर का था. उन्हें तुरंत फर्स्ट ऐड दिया गया. इसके बाद फिर सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. वहां उन्हें एंटी-रेबीज वैक्सीन (ARV), इम्यूनोग्लोब्यूलिन इंजेक्शन और टेटनस इंजेक्शन लगाया गया. डॉग बाइट की वजह से उनके पैर का मांस उखड़ गया था, इसलिए टांके लगाने पड़े.

केन्याई कोच को कुत्ते ने काटा

वहीं, केन्याई स्प्रिंट कोच डेनिस म्वान्जो के साथ घटना सुबह 9:42 बजे हुई. तब वह पैरा एथलीट स्टेसी ओबोनियो को 200 मीटर वार्म-अप में मदद कर रहे थे. इसी दौरान वह एक ब्लॉक ठीक कर रहे थे, तभी एक आवारा कुत्ते ने उनकी दाहिनी पिंडली पर काट लिया. कोच म्वान्जो की दाहिनी पिंडली के पिछले हिस्से पर करीब 2x2x1 सेंटीमीटर का घाव था. उन्हें भी एंटी-रेबीज ट्रीटमेंट के तहत तुरंत इलाज दिया गया और अस्पताल भेजा गया.

कोच म्वान्जो ने घटना को लेकर बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि कोई उन्हें पकड़ रहा है. लेकिन जब वह मुड़े तो मैंने देखा कि यह एक काला-सफेद कुत्ता था. उन्होंने खुद को छुड़ाने के लिए उसे मारा. तब से मेरा अस्पताल में इलाज चल रहा है, क्योंकि हमें नहीं पता कि कुत्ते को टीका लगाया गया था या नहीं.

रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे मामले में स्टेडियम के एक एंट्री गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड पर भी कुत्ते ने हमला किया. लेकिन उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन यह घटना भी उसी आधे घंटे के भीतर हुई.

कुत्तों के काटने की 5वीं घटना!

TOI की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि चैंपियनशिप के दौरान JLN स्टेडियम में कुत्तों के काटने की यह पांचवीं घटना थी. इससे पहले भी सिक्योरिटी गार्ड, वॉलंटियर्स और स्टेडियम अधिकारियों को कुत्ते काट चुके हैं. लेकिन पहले के मामलों को छुपा लिया गया. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के मेडिकल सेंटर को इन मामलों की जानकारी थी. लेकिन अब जब विदेशी कोच घायल हुए हैं तो मामला सामने आया है.

MCD का एक्शन 

घटना सामने आने के बाद MCD ने स्टेडियम से सभी आवारा कुत्तों को हटा दिया है. चैंपियनशिप की आयोजन समिति ने बताया कि 21 अगस्त 2025 को MCD से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की सुरक्षा के लिए आवारा कुत्तों को स्टेडियम से हटाने का आधिकारिक अनुरोध किया गया था. MCD ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चैंपियनशिप शुरू होने से काफी पहले ही स्टेडियम को खाली करा दिया था. लगातार निगरानी और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए चैंपियनशिप के पहले दिन से ही स्टेडियम में कुत्तों को पकड़ने वाली गाड़ियां तैनात की गई थीं.

यह भी पढ़ेंः आवारा कुत्ते अब शेल्टर होम नहीं जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा नसबंदी ही सही

आयोजन समिति के मुताबिक, इन उपायों के बावजूद स्टेडियम के पास आवारा कुत्तों को बार-बार खाना खिलाने की वजह से कुत्ते फिर स्टेडियम में घुस आए और ये घटनाएं हुईं. दोनों कोचों को इलाज के बाद उनके होटलों में ले जाया गया है. वहीं, MCD ने स्टेडियम परिसर में दो कुत्ते पकड़ने वाली टीमों के साथ अपनी तैनाती को मजबूत किया है. आवारा कुत्तों को तुरंत हटाने और शेल्टर होम में ट्रांसफर करने के लिए गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं.

कब तक चलेगी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप?

भारत पहली बार वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है. 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाले इस चैंपियनशिप में 104 देशों के 1,200 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. आपको बता दें कि भारत 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों और 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भी दावेदारी कर रहा है, ऐसे में इस तरह की खबरें उसकी दावेदारी को कमजोर कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ेंः आवारों कुत्तों पर सुप्रीम आदेश, दिल्ली-NCR की सड़कों से हटेंगे, शेल्टर होम्स में शिफ्ट होंगे

यह भी बता दें कि 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर बेहद सख्त आदेश दिया था. कोर्ट ने दिल्ली-NCR में सड़क पर घूम रहे सभी आवारा कुत्तों को हटाने को कहा था. लेकिन कोर्ट के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद अदालत को अपने आदेश में बदलाव करना पड़ा था. 

वीडियो: ‘मैं तब तक स्कूल नहीं जाऊंगा जब तक…’ बरेली में कुत्तों के डर से क्या बोला बच्चा?

Advertisement

Advertisement

()