The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi woman kills father in law bashes his head Indian Air Force Retired Engineer Dwarka

बेइज्जती से परेशान थी बहू, एयर फोर्स से रिटायर ससुर को छत पर पटका और गला घोंटकर मार डाला

Dwarka Murder Case: आरोपी बहू पहले अलग रहती थी. मगर उसकी सास के गुजर जाने के बाद उसके ससुर नरेश, उनके दूसरे बेटे कपिल और उनकी बेटी ने बिंदापुर आकर रहने के लिए कहा. बताया गया कि बहू को कई बार घर से जाने के लिए भी बाद में कहा गया.

Advertisement
Delhi woman kills father-in-law,Delhi Police, Delhi Police Photo
दिल्ली के बिंदापुर थाना क्षेत्र में IAF रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या. (X @DCPDwarka)
pic
रितिका
31 दिसंबर 2025 (Updated: 31 दिसंबर 2025, 11:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dwarka Murder Case: दिल्ली के द्वारका में एक बहू को अपने ससुर की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुरू में बताया था कि हत्या परिवार की संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण हुई. हालांकि, आरोपी बहू ने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल वाले उसे रोज बेइज्जत करते थे, जिससे परेशान होकर उसने अपने ससुर की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम गीता (उम्र 32) है. वो अपने ससुराल वालों के साथ बिंदापुर में रहती थी. उसने शनिवार, 27 दिसंबर को नरेश कुमार की हत्या की, जो इंडियन एयर फोर्स (IAF) से रिटायर इंजीनियर थे.

रिपोर्ट की माने तो महिला के ससुर जब छत पर गए, तो उसने कथित तौर पर उन्हें छत पर धक्का दिया, उनकी छाती पर बैठी और उनका सिर छत पर कई बार पटका. आरोप है कि फिर गीता ने अपने ससुर का गला घोंट दिया. पुलिस ने गीता को गिरफ्तार कर लिया है. जब उससे हत्या की वजह पूछी गई, तो उसने बताया कि वो बेइज्जती से परेशान थी. 

महिला ने पुलिस को बताया,

"उसका पति प्रवीण पिछले 5 सालों से हैदराबाद में काम कर रहा है.वहीं रह रहा है. वो अपने चाल साल के बेटे के साथ मोहन गार्डन में रहती थी. उसे प्रवीण ने ही खरीदा था. मगर उसकी सास के गुजर जाने के बाद उसके ससुर नरेश, उनके दूसरे बेटे कपिल और उनकी बेटी ने बिंदापुर आकर रहने के लिए कहा."

एक अधिकारी के मुताबिक,

“गीता को उनके ससुराल में रहने के लिए कहा जाता था. लेकिन कुछ दिनों बाद वे उसे घर छोड़ने के लिए कह देते थे. जिससे उसे काफी इंसल्ट महसूस होती थी. ऐसा लगभग 6-7 बार हुआ है.” 

DCP (द्वारका) अंकित सिंह ने सोमवार को बताया,

"PCR कॉल के बाद बिंदापुर पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची थी. बिंदापुर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया."

रिपोर्ट के मुताबिक, जब भी वो वापस आती थी, उसके पड़ोसी अक्सर कहते थे,  "तुम फिर से लौट आई हो." उसे लगता था कि वो पड़ोसियों की नजरों में मजाक बन गई है. 26 दिसंबर की रात भी नरेश ने उसे अगले दिन घर छोड़ने के लिए कहा था.

इसके बाद कथित तौर पर उसने किलिंग का प्लान बनाया. मगर जब गीता अपने ससुर की कथित रूप से हत्या कर रही थी, तब ये सारा मंजर उसके बेटे और नरेश की 13 साल की बेटी ने देख लिया. नरेश की बेटी ने पुलिस को बताया, उसके भतीजे डरा हुआ था, क्योंकि उसकी मां उसके दादा पर हमला कर रही थी.

पुलिस के मुताबिक, जब वो दौड़कर ऊपर गई, तो उसने गीता को नरेश पर हमला करते हुए देखा. जिसके बाद उसने कपिल को बुलाया. पड़ोसियों से मदद मांगी. इस मामले में पुलिस ने प्रवीण से भी बात की, तो उसने भी पत्नी की बातों की पुष्टि की. हालांकि, उसने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता कि कब उसकी पत्नी और उसके पिता के बीच संबंध खराब हो गए.

वीडियो: पतंजलि-ENO के नाम पर नकली सामान बना रहा था गिरोह, पकड़ा गया

Advertisement

Advertisement

()