The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi wazirabad teenagers kidnap and murder 15 year old friend

दिल्ली में नाबालिगों ने दोस्त को अगवा कर मां-बाप से मांगे 10 लाख रुपये, नहीं दिए तो चाकू से गोदकर मारा

मृतक को आखिरी बार झारोदा पुश्ता रोड पर तीन लड़कों के साथ बाइक पर देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. सख्ती दिखाने पर तीनों ने बताया कि 10 लाख की फिरौती के लिए उन्होंने लड़के का अपहरण किया था और पैसा नहीं मिलने पर उसकी हत्या करने की साजिश रची थी.

Advertisement
delhi wazirabad teenagers kidnap and murder 15 year old friend
तीन नाबालिगों ने अपने 15 साल के दोस्त को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर- AI)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
26 मार्च 2025 (Updated: 26 मार्च 2025, 11:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के वजीराबाद में कथित तौर पर तीन नाबालिगों ने अपने 15 साल के दोस्त को किडनैप करने के बाद उसकी हत्या कर दी. आरोप है कि नाबालिग आरोपियों ने दोस्त को अगवा करने के बाद उसके परिजनों से ‘10 लाख रुपये की फिरौती’ मांगी थी. पैसे ना मिलने पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.

मामले की शिकायत सोमवार, 24 मार्च को दर्ज की गई. पीड़िता माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा मुखर्जी नगर में पढ़ता था. वह रविवार, 23 मार्च को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अगले दिन लड़के के पिता को कॉल आया. इसमें बेटे को छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की गई. 

फोन कॉल रिकॉर्डिंग और शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. उसने आसपास के लोगों से बात की और CCTV फुटेज खंगाले. पता चला मृतक को आखिरी बार झारोदा पुश्ता रोड पर तीन लड़कों के साथ बाइक पर देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. सख्ती दिखाने पर तीनों ने बताया कि 10 लाख की फिरौती के लिए उन्होंने लड़के का अपहरण किया था और पैसा नहीं मिलने पर उसकी हत्या करने की साजिश रची थी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक को अपने साथ बाइक पर घुमाने के बहाने ले गए थे. फिर वे उसे भलस्वा झील के पास एक जंगल के इलाके में ले गए. वहां आरोपियों ने मृतक पर कई बार चाकू से वार किया और बाद में उसका गला रेत दिया. फिर शव को वहीं फेंककर भाग गए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली जाने की तैयारी में थे भूपेश बघेल, घर पहुंच गई CBI, रेड की 'टाइमिंग' पर भड़की कांग्रेस

मंगलवार, 25 मार्च की रात पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान से नाबालिग का शव बरामद किया. उसे पोस्टमार्टम कराने के बाद घरवालों को सौंप दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: औरैया में प्रेमी संग पति की हत्या करने वाली प्रगति के भाई ने क्या बताया?

Advertisement