The Lallantop
Advertisement

दिल्ली: हॉर्न बजाने से रोकने पर युवक ने बिहार के शख्स पर चढ़ा दी थार, दोनों पैरों की हड्डियां टूटीं

पीड़ित राजीव ने आरोपी को जोर से हॉर्न बजाने से मना किया. आरोप है कि इस पर आरोपी युवक ने पीड़ित के हाथ से सिक्योरिटी बैटन छीनने की कोशिश की. मना करने पर आरोपी ने धमकी दी कि वह उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा देगा. पीड़ित ने जैसे ही सड़क पार की आरोपी ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी.

Advertisement
delhi vasant kunj thar driver runs over security guard for objecting to honking
हॉर्न बजाने से मना करने पर थार चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
5 मई 2025 (Published: 08:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के वसंत कुंज साउथ इलाके में कथित तौर पर हॉर्न बजाने से मना करने पर थार चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया. घटना में पीड़ित के दोनों पैरों की कई जगहों से हड्डियां टूट गईं. पूरी घटना सड़क पर लगे CCTV में कैद हुई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अमरदीप की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित का नाम राजीव कुमार है. वो अपने परिवार के साथ महिपालपुर में रहते हैं. राजीव मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वह एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 में गार्ड की नौकरी करते हैं. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शनिवार, 3 अप्रैल की रात 10 बजे से रविवार सुबह तक उनकी ड्यूटी टर्मिनल-3 के पास थी. सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद वह कैब से महिपालपुर चौक के पास उतरे. यहां से वह पैदल घर की ओर जा रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक जब वह महिपालपुर रेड लाइट के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से थार कार में सवार युवक ने जोर-जोर से हॉर्न बजाना शुरू कर दिया. राजीव ने उसे जोर से हॉर्न बजाने से मना किया. आरोप है कि इस पर आरोपी युवक ने पीड़ित के हाथ से सिक्योरिटी बैटन छीनने की कोशिश की. मना करने पर आरोपी ने धमकी दी कि वह उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा देगा. पीड़ित ने जैसे ही सड़क पार की आरोपी ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही राजीव नीचे गिर गए और चिल्लाने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान कार उनके दोनों पैरों पर चढ़ती चली जाती है जिससे उनके दोनों पैर टूट गए.

मामले की सूचना मिलने पर वसंत कुंज साउथ थाने के इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने पीड़ित को दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित ASI अस्पताल में भर्ती कराया. उसने पीड़ित के बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर 6 घंटे के भीतर आरोपी थार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान रंगपुरी निवासी विजय उर्फ लाला (24) के रूप में हुई है. थार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

वीडियो: नोएडा में थार लेकर उड़ा ड्राइवर, लाइन से गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement