The Lallantop
Advertisement

तेज बारिश के बीच इंडिगो विमान की नोज उखड़ी, यात्रियों में मची दहशत का वीडियो वायरल

21 मई को IndiGO की फ्लाइट संख्या 6E2142 Delhi से Srinagar जा रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह विमान लगातार बुरी तरह हिलता दिखता है. टर्बुलेंस की वजह से लोग अपनी सीट पर परेशान नजर आते हैं. पूरे विमान में चीख-पुकार और घबराहट फैल जाती है.

Advertisement
Plane Nose Damaged, Indigo, indigo flight
खराब मौसम से विमान का अगला हिस्सा टूटा. (X)
pic
मीर फरीद
font-size
Small
Medium
Large
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 10:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में बैठे यात्रियों की सांसें उस समय थम गईं, जब विमान को हवा में बेहद खराब मौसम का सामना करना पड़ा. हालात इतने खराब थे कि पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के साथ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी. तेज आंधी और ओले पड़ने से विमान का अगला हिस्सा (Nose) टूट गया. इस फ्लाइट के यात्रियों का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री दहशत में चीख-पुकार मचा रहे हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े मीर फरीद की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार, 21 मई को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2142 दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. एक यात्री ने इस विमान के अंदर का वीडियो रिकॉर्ड किया. इसमें दिख रहा है कि विमान लगातार बुरी तरह हिल रहा है. टर्बुलेंस की वजह से लोग अपनी सीट पर परेशान नजर आते हैं. पूरे विमान में चीख-पुकार और घबराहट फैल जाती है.

इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान में कहा,

"दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने तय प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया."

बयान में आगे कहा गया कि विमान के आने के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की पूरी देखभाल की.

विमान के 'नोज सेक्शन' को नुकसान पहुंचा है, जिसे रेडोम भी कहा जाता है. माना जा रहा है कि ऐसा ओले पड़ने की वजह से हुआ है. एयरलाइन ने इस विमान को ‘एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड’ (AOG) घोषित कर दिया है. आवश्यक निरीक्षण और मेंटनेंस के बाद विमान को रिलीज कर दिया जाएगा.

खराब मौसम के बावजूद चालक दल ने संयम से काम लिया. वीडियो में यात्रियों को परेशान देखा जा सकता है, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है. विमान में सवार सभी 227 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

इंडिगो ने दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में खराब मौसम को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने बताया है कि इन शहरों में भारी बारिश और आंधी के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है. इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें.

वीडियो: गंदा पानी, बिल्डिंग में गेट नहीं... इस राज्य के फिल्म इंस्टिट्यूट छात्र प्रोटेस्ट पर उतरे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement