The Lallantop
Advertisement

धूल की चादर में लिपटी दिल्ली, मौसम विभाग ने अहम अपडेट दे दिया

Delhi NCR में अचानक धुंध बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. Air quality इंडेक्स 200 के पार चला गया है. और हवा में Particulate matter की मात्रा सामान्य से बेहद ज्यादा हो गई है.

Advertisement
he India Meteorological Department delhi weather
दिल्ली में विजिबिलिटी काफी लो हो गई है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
15 मई 2025 (Published: 01:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली (Delhi Weather) में मौसम ने अचानक से रुख बदल लिया है. या कहें बेईमान हो गया है. 14 मई की रात से धूल प्रदूषण में हुई बढ़ोतरी ने राष्ट्रीय राजधानी के रहवासियों की मुश्किल बढ़ा दी है. चारो तरफ धुंध छाया हुआ है. धूल की चादर सी बन गई है. लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत आ रही है. इसका असर एयर क्वालिटी इंडेक्स पर पड़ना भी लाजिम है. शहर का AQI 200 के पार कर गया है. जो कि 'खराब' श्रेणी में गिना जाता है.

दिल्ली के कई पॉल्यूशन ऑब्जरवेशन सेंटर्स पर हवा में PM10 और PM2.5 जैसे सूक्ष्म कणों की मात्रा सामान्य से 20 गुना ज्यादा दर्ज की गई है. ये पार्टिकल्स एयर पॉल्यूशन के लिए जिम्मेदार होते हैं. और स्वास्थ्य पर बेहद खराब असर डालते हैं.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अचानक से दिल्ली के मौसम के बिगड़े सेहत का कारण बताया है. IMD के मुताबिक, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास पालम इलाके में 14 जून की रात 10 बजे से 11.30 बजे के बीच 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी तेज हवा चली, जिसके चलते विजिब्लिटी 4500 मीटर से घटकर 1200 मीटर रह गई.  

डस्ट पॉल्यूशन के चलते विजिब्लिटी कम होने से रोड एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है. और इसके चलते सांस से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों की परेशानी भी बढ़ जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों को सलाह दी है कि वो बाहर निकलते समय मास्क का यूज करें. और जहां तक संभव हो ऐसे मौसम में बाहर निकलने से बचें.

ये भी पढ़ें - क्या दिल्ली देश की राजधानी होने के लायक है? शशि थरूर का सवाल नई बहस छेड़ गया

दिल्ली में खराब मौसम से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने कुछ राहत की खबर भी दी है. 15 मई की सुबह 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने से विजिब्लिटी में कुछ सुधार हुआ है. यह 1300 मीटर से बढ़कर 1500 मीटर हो गई है. IMD ने बताया कि आने वाले समय में पॉल्यूशन में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है. 

वीडियो: सेहतः मौसम बदलते ही गला क्यों ख़राब होने लगता है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement