The Lallantop
Advertisement

'जूते से पीटूंगी' छात्रों ने DSJ की डायरेक्टर पर लगाया आरोप, डायरेक्टर बोलीं- 'झूठ फैला रहे स्टूडेंट्स'

भारती घोरे ने आरोपों से इनकार किया. उन्होंने छात्रों पर उनके खिलाफ आधी-अधूरी कहानियां और फर्ज़ी वीडियो फैलाने का आरोप लगाया. छात्रों ने आरोप लगाया कि यहां कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है. बेसमेंट में वाई-फाई नहीं है. AC भी काम नहीं करता.

Advertisement
Delhi School of Journalism director threatens students who complain of lack of facilities
पहले भी संस्थान के खिलाफ विरोध जता चुके हैं स्टूडेंट्स. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
2 अप्रैल 2025 (Updated: 2 अप्रैल 2025, 09:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म (DSJ) के कुछ स्टूडेंट्स का एक ग्रुप और प्रशासन मंगलवार, एक अप्रैल को आमने-सामने आ गए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ स्टूडेंट्स एकेडमिक और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को लेकर DSJ की डायरेक्टर प्रोफेसर भारती घोरे के पास शिकायत करने पहुंचे थे. आरोप है कि जब वे शिकायत करने लगे तो डायरेक्टर घोरे ने कथित तौर पर उनसे कहा, “जूते से पीटूंगी, चुप रहो.” रिपोर्ट में पूरी घटना का वीडियो भी सामने आने का दावा किया गया है. उधर, डायरेक्टर घोरे ने दावों का खंडन किया है.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रोफेसर भारती घोरे ने आरोपों से इनकार किया. उन्होंने छात्रों पर उनके खिलाफ आधी-अधूरी कहानियां और फर्ज़ी वीडियो फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,

छात्रों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया. वे एकतरफा कहानी के साथ लोगों को गुमराह कर रहे हैं. छात्रों ने अधिकारियों से माफी मांगी है. मामला बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः जीवन भर रोएंगे, अगर दिल्ली-यूपी समेत देश की इन यूनिवर्सिटीज से डिग्री ले ली

छात्रों का आरोप

उधर, छात्रों ने संस्थान से माफी मांगने की बात से इनकार किया है. उन्होंने डायरेक्टर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. छात्रों ने कहा कि एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रमुख होने के नाते उनका बर्ताव ख़राब था.

छात्रों ने आरोप लगाया कि यहां कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है. बेसमेंट में वाई-फाई नहीं है. AC भी काम नहीं करता. सेकंड ईयर के एक छात्र ने कहा, 

DSJ मैनेजमेंट बिलकुल भी हेल्पफुल नहीं है. कॉलेज सोसाइटी और इवेंट्स के लिए दिए जाने वाले फंड में भी कोई पारदर्शिता नहीं है. जब हम सवाल पूछते हैं तो वे कहते हैं कि हम स्टूडेंट्स हैं और हमें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः पंजाब यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी में एक की मौत, छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए

प्रदर्शन की अपील

छात्रों ने गुरुवार 3 अप्रैल को डायरेक्टर और इंस्टीट्यूट के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अपील की. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के अध्यक्ष से उनके साथ खड़े होने की भी अपील की.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब छात्रों ने सुविधाओं की कमी के बारे में चिंता जताई है. 2018 में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. तब कुछ दिनों के लिए क्लास भी सस्पेंड की गई थी. 

कितनी है DSJ की फीस

वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म (DSJ) पांच साल का इंटिग्रेटेड जर्नलिज़्म कोर्स (FYIPJ) और दो साल का मास्टर ऑफ जर्नलिज्म (MJ) कोर्स ऑफर करता है. इसके फर्स्ट ईयर की फीस 79,820 रुपये है, जिसे एडमिशन के टाइम ही पूरा देना होता है. वहीं, FYIPJ के दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें साल और MJ के सेकंड ईयर के लिए फीस 69,620 रुपये है.

वीडियो: IIIT इलाहाबाद में एक ही दिन में दो छात्रों की मौत, कॉलेज प्रशासन पर उठ रहे सवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement