The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Saket court Clash between two groups of undertrial prisoners one dead in lock up

दिल्ली के साकेत कोर्ट में लाए गए कैदी सेल में लड़ पड़े, पैर से ऐसा मारा जान ही चली गई

Delhi Saket Court: साकेत कोर्ट के लॉक-अप में कैदियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया. झगड़े में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
Delhi Saket Court, Prisoner Died, Saket Court
दिल्ली की साकेत कोर्ट के लॉक-अप में एक कैदी की हत्या. (India Today)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
5 जून 2025 (Published: 11:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉक-अप में अंडरट्रायल कैदियों (UTP) के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. इसमें एक कैदी की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक कैदी का नाम अमन था. घटना के दौरान दो अन्य कैदियों ने उसे कथित तौर पर मार डाला. इन्हें तिहाड़ जेल नंबर 8 में रखा गया था. कैदियों के बीच पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है.

मामला बुधवार, 5 जून को साकेत कोर्ट के लॉक-अप का है. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमन और दो अन्य कैदी- जितेंद्र और जयदेव उर्फ बच्चा तीनों लॉक-अप में मौजूद थे. तीनों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था.

इस दौरान इन कैदियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया. झगड़े में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

दिल्ली पुलिस के एडिशनल DCP (साउथ) सुमित कुमार झा ने मीडिया को बताया,

"आज सुबह करीब 10 बजे हमें साकेत कोर्ट से सूचना मिली थी कि वहां पर दो-तीन कैदियों के बीच में कुछ लड़ाई-झगड़ा हुआ है. जिसमें एक कैदी के सिर में गंभीर चोट आई है. हमारी साकेत पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी मिली कि एक अमन नाम का लड़का है, जो गोविंदपुरी का रहने वाला है. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. उसकी लड़ाई जो हुई थी, वो जितेंद्र नाम का लड़का है, जो सरिता विहार का रहने वाला है. और एक जयदेव नाम का लड़का है, जो मदनगीर का कहने वाला है."

उन्होंने आगे बताया,

"जितेंद्र और अमन के बीच में पुरानी रंजिश थी. 2024 में इनके बीच कुछ झगड़ा हुआ था. जितेंद्र के भाई के साथ अमन का झगड़ा हुआ था. उसके कारण से इन दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. आज सुबह भी जयदेव के साथ भी अमन की कहासुनी हुई थी."

लॉक-अप में हुई घटना के बारे में बात करते हुए एडिशनल DCP (साउथ) सुमित कुमार झा ने आगे बताया,

"इनको कोर्ट में लाया गया कोर्ट में रूटीन पेशी के लिए. साकेत कोर्ट में खरजा नंबर 5 में ये सभी लोग अन्य 37 UTPs (अंडरट्रायल कैदी) के साथ थे. जब इन्होंने लड़ाई-झगड़ा शुरू किया, उसके बाद 30 सेकेंड के अंदर जितेंद्र ने उसके मुंह पर पैर से मारा, जिससे उसका सिर पीछे दीवार में जाकर टकराया. वो वहीं पर गिर गया. उसे तुरंत रेस्क्यू करके साकेत कोर्ट की डिस्पेंसरी ले जाया गया. जहां बताया गया कि चोट गंभीर है. उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया. वहां पर ले जाने के बाद मृत घोषित किया गया."

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस घटना की वजह अमन और जितेंद्र के बीच आपसी रंजिश थी. इसके अलावा आज सुबह जयदेव के साथ अमन की कहासुनी भी इस घटना के होने का बड़ा कारण है.

वीडियो: Bengaluru Stampede: RCB के जश्न में भगदड़, कैसे बचें और क्या है Science?

Advertisement