The Lallantop
Advertisement

दिल्ली के रिठाला में पॉलिथीन बनाने वाली फैक्ट्री में आग, 4 लोगों की जान गई

Delhi Rithala Fire: आग मंगलवार 24 जून की देर शाम रिठाला की केमिकल फैक्ट्री में लगी. फैक्ट्री में पॉलिथीन बनाने का काम होता था. देखते ही देखते आग ने आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement
Delhi Rithala Fire: Three Burnt Bodies Recovered From the factory
कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. (वीडियो ग्रैब)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
25 जून 2025 (Updated: 25 जून 2025, 10:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Delhi के Rithala (Delhi Fire) मेट्रो स्टेशन के पास एक फैक्ट्री (Rithala Factory Fire) में आग लग गई. हादसे में चार लोगों की जान चली गई. फैक्ट्री से चार लोगों के जले हुए शव निकाले गए हैं. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर हैं. ख़बर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. बताया गया कि 4 मंजिला बिल्डिंग में फैक्ट्री अवैध तरीके से चल रही थी. बिल्डिंग में फायर और सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया था.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, आग मंगलवार 24 जून की देर शाम रिठाला की केमिकल फैक्ट्री में लगी. फैक्ट्री में पॉलिथीन बनाने का काम होता था. देखते ही देखते आग ने आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

लोगों ने समय पर यहां से निकलकर अपनी जान बचाई. लेकिन कुछ लोग अंदर ही फंसे रह गए. शुरुआती तौर पर लोगों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन जब आग ज़्यादा भड़कने लगी तो फायर डिपार्टमेंट को फोन कर जानकारी दी.

Fire At Delhi
फैक्ट्री से निकली आग की लपटें. (वीडियो ग्रैब)

आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कुल 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. JCB मशीन से बिल्डिंग के एक हिस्से में 3 बड़े-बड़े छेद किए गए, ताकि बिल्डिंग में सफोकेशन न हो और लोगों को निकाला जा सके

वहीं, लपटें इतनी तेज़ थीं कि काफी दूर से ही दिखाई दे रही थीं. आसपास का आसमान भी काले धुएं से भर गया था. धुएं के गुबार की वजह से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.

दावा है कि फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. फायर ऑफिसर ने अशोक कुमार जायसवाल ने मीडिया को बताया,

जहां आग लगी उस फैक्ट्री में प्लास्टिक और कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम होता है. हमें शाम 7:25 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. लेकिन जब हम पहुंचे तो पता चला कि आग एक घंटे पहले ही लग गई थी. डर के कारण उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाने में देरी की. पहले खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की. जब पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई तभी उन्होंने हमें फोन किया.

फायर ऑफिसर ने आगे बताया कि यहां के लोगों ने उन्हें बताया कि 2-3 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर 15 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन इमारत के दूसरी और तीसरी मंजिल पर नहीं जा सकते क्योंकि वहां हीट ज़्यादा है. जब अंदर जाएंगे तो कई बातों का पता चलेगा.

गौरतलब है कि आसपास का इलाका रिहायशी है. यहां कई अन्य फैक्ट्रियां नियमों और कानून के ख़िलाफ चलाई जा रही हैं. फैक्ट्री का फायर ऑडिट हुआ था या नहीं इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है. जान गंवाने वाले लोगों की भी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

वीडियो: आखिर कैसे हुआ ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर? ट्रंप के दावों पर उठ रहे सवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement