The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Red Fort Blast: Forensic Clues Admited Umar Nabi Was Driving The Car

जली हुई टांग, स्पोर्ट्स शू... ऐसे पता चला उमर ही चला रहा था दिल्ली ब्लास्ट वाली i20 कार

Delhi Red Fort Blast Update: धमाके के बाद मौके से पुलिस को कई ऐसी चीजें मिली थीं, जिनसे अब इस बात की पुष्टि हुई कि कार उमर नबी ही चला रहा था.

Advertisement
Delhi Red Fort Blast: Forensic Clues Admited Umar Nabi Was Driving The Car
दिल्ली ब्लास्ट का मुख्य आरोपी उमर. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
16 नवंबर 2025 (Updated: 16 नवंबर 2025, 09:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को एक i20 कार में धमाका हुआ था. दावा था कि जो शख्स इस कार को चला रहा था उसका नाम उमर नबी था. अब इसकी पुष्टि हो गई है. DNA और फॉरेंसिक जांच के हवाले से कहा गया है कि धमाके वाली कार उमर की चला रहा था. दिल्ली धमाके में जांच एजेंसियां उमर को ही मुख्य आरोपी मानकर चल रही हैं.

जली हुई टांग का हिस्सा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट में कार लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गई, केवल बोनट का अगला हिस्सा, एक टायर और गियर लीवर का एक हिस्सा ही बचा. धमाके के बाद कार की ड्राइवर साइड से एक टांग का नीचे का हिस्सा मिला था. इसे डीएनए जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार, 12 नवंबर को AIIMS में हुई जांच में यह डीएनए उमर की मां के सैंपल से मैच हुआ. इससे पुष्टि हो गई कि टांग का वह हिस्सा उमर का ही था.

रिपोर्ट के मुताबिक, कार के मलबे के पास से एक काले रंग का स्पोर्ट्स शू मिला था. सीसीटीवी फुटेज में उमर उस दिन ऐसा ही जूता पहने दिखाई दे रहा था. जूते का डिजाइन और रंग फुटेज में दिख रहे शू से मेल खा रहा है. ऐसे में यह भी उमर के होने की पुष्टि कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः कौन है डॉ. उमर उन नबी? मेडिकल कॉलेज से क्यों निकाला गया था?

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि जांच टीम को घटनास्थल से कपड़े के कई जले हुए टुकड़े भी मिले. ये टुकड़े उसी रंग की शर्ट के थे, जो उमर ने उस दिन पहनी थी और जो सीसीटीवी में दिख रही थी. वहीं, जमीन पर बिखरे हिस्सों के बीच पुलिस को टूटी हुई नंबर प्लेट भी मिली, जिससे कार की पहचान की पुष्टि हुई. 

धमाके की तीव्रता

धमाके की वजह से कार के पुर्जे 100 मीटर से ज्यादा दूर तक जाकर गिरे थे. वहीं, मानव अवशेष भी करीब 150 मीटर के दायरे में फैले मिले थे. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने इन्हें इकट्ठा कर सुरक्षित रख लिया था.

जांचकर्ताओं का मानना है ये सबूत बेहद अहम हैं क्योंकि ये वैज्ञानिक रूप से साबित करते हैं कि धमाके के वक्त i20 कार उमर ही चला रहा था. साथ ही, इन सबूतों से यह भी साफ होता है कि वह इस घटना में सीधे तौर पर शामिल था.

वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट: मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी को अनंतनाग सरकारी मेडिकल कॉलेज से क्यों निकाला?

Advertisement

Advertisement

()