The Lallantop
Advertisement

दिल्ली में PWD वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे, और भला आम लोगों का होगा

Delhi: लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दिल्ली के 3,400 गड्ढों की पहचान कर ली. जिन्हें एक ही दिन में भरने की कोशिश की जाएगी. PWD मंत्री Pravesh Verma ने कहा कि ये दिल्ली सरकार का पहला World Record होगा.

Advertisement
delhi PWD attempt world record 3400 potholes will be filled on roads
PWD एक ही दिन में राजधानी के 3,400 गड्ढे भरने की कोशिश करेगा (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
24 जून 2025 (Updated: 24 जून 2025, 01:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली सरकार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. वर्ल्ड रिकॉर्ड- एक दिन में सबसे ज्यादा सड़को के गड्ढों को भरने का. लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि PWD एक ही दिन में राजधानी के 3,400 गड्ढे भरने की कोशिश करेगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, PWD ने दिल्ली के चौदह सौ किलोमीटर सड़क नेटवर्क के सभी गड्ढों की पहचान कर ली है और उन्हें जियो-टैग कर दिया है. ये सड़कें PWD के क्षेत्राधिकार में आती हैं. प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि मानसून आने से पहले मंगलवार, 24 जून को ये गड्ढे भरे जाएंगे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया,

ऐसा नहीं है कि पिछले चार महीनों में कोई काम नहीं हुआ है. गड्ढों की मरम्मत का काम चल रहा है. लेकिन मानसून आने के साथ ही हमने एक ही दिन में 3,400 चिन्हित गड्ढों की मरम्मत करने का फैसला किया है. 

PWD मंत्री ने कहा कि पिछले चार महीनों में सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि करीब 150 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जा चुकी है और सौ किलोमीटर के अन्य हिस्सों की पहचान की गई. आगे कहा,

हमने करीब 150 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की है और सौ किलोमीटर के अन्य हिस्सों की पहचान की गई है. जब भ्रष्टाचार के बिना काम होगा तो गड्ढे भी नहीं दिखेंगे. जब PWD के तय मानकों के मुताबिक काम होगा तो जनता को परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: इस तारीख के बाद यूपी की सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं मिलेगा? CM योगी का बड़ा आदेश

वेबसाइट पर जाएंगी तस्वीरें

प्रवेश वर्मा ने बताया कि सरकार ने मार्च, 2026 तक 500 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य रखा है. 24 जून को चलने वाले अभियान के बारे में उन्होंने कहा,

मेरा मानना ​​है कि यह दिल्ली सरकार द्वारा किया गया अपनी तरह का पहला विश्व रिकॉर्ड होगा. हमने उन सभी 3,400 गड्ढों का नक्शा बना लिया है जिन्हें भरा जाएगा, और मैं किए गए काम की गुणवत्ता की जांच करने के लिए अलग-अलग जगहों का दौरा करूंगा.

अधिकारियों ने बताया कि करीब 200 मेंटेनेंस वैन पहले से मिक्स सामग्री लेकर शहर में घूम-घूमकर गड्ढों को भरेंगी. PWD की योजना के मुताबिक, गड्ढों की पहले और बाद की तस्वीरें जगह के साथ PWD की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी.

वीडियो: ऋषभ पंत का जहां हुआ एक्सीडेंट हुआ वहां गड्ढे भर दिए गए, रिपोर्टर ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement