The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi: Private Airline Pilot Arrested For Making Videos Of Women

पायलट स्पाई कैमरे से बनाता था औरतों के वीडियो, पकड़ा गया तो बोला- 'खुद की संतुष्टि के लिए... '

एक महिला को इस पायलट पर शक हुआ था. इसके बाद आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने काफी वक्त तक लोगों से पूछताछ की. इसी दौरान पुलिस को आरोपी पायलट का पता लगा और उसे गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Delhi: Private Airline Pilot Arrested For Making Videos Of Women
आरोपी के पास से मिला है स्पाई कैमरा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
हिमांशु शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
5 सितंबर 2025 (Published: 03:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट एयरलाइन के एक पायलट को गिरफ्तार किया है. पायलट पर आरोप है कि वह महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक छोटा स्पाई कैमरा भी बरामद किया है. कैमरा लाइटर की तरह दिखता है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान 31 साल के मोहित प्रियदर्शी के तौर पर हुई है. वह आगरा के सिविल लाइन्स का रहने वाला है. वह खुफिया कैमरे के जरिए मॉल और मार्केट जैसी सार्वजनिक जगहों पर घूमकर चुपके से महिलाओं की रिकॉर्डिंग करता था. 30 अगस्त को वह दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में था और अपने खुफिया कैमरे से इस हरकत को अंजाम दे रहा था. लेकिन तब एक महिला को उस पर शक हो गया.

इसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ किशनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने शिकायत में कहा कि उसने एक अज्ञात शख्स को बिना इजाजत आपत्तिजनक हालत में उसकी वीडियो बनाने की कोशिश करते हुए देखा. कैमरा लाइटर की शेप जैसा था. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम बनाई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने काफी वक्त तक लोगों से पूछताछ की. इसी दौरान पुलिस को आरोपी पायलट का पता लगा और उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने माना कि वह खुद के संतोष के लिए वीडियो बना रहा था. पुलिस के सूत्रों ने दावा किया कि आरोपी पायलट ऐसी महिलाओं की तस्वीर और वीडियो बनाता था जो छोटे कपड़े या शॉर्ट्स पहनकर बाजार या मॉल में आती थीं.

बीते महीने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवक को महिलाओं के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोप था कि युवक ने सड़क पर चल रही महिलाओं के सामने अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता था. जब महिलाओं ने आपत्ति जताई तो उन्हें धमकी देकर भाग गया. 28 अगस्त को नगीना थाना क्षेत्र में हुई इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था.

इसके अलावा बीते दिनों गुरुग्राम से अश्लील हरकत करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. शख्स कथित तौर पर मॉडल को देखकर मास्टरबेट करने लगा. 

वीडियो: संभल में अश्लील रील बनाने वाले लड़कियां गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement