The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi pollution protests at India Gate police injured in chilli spray; 6 detained

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस पर चिली स्प्रे, अब नक्सल एंगल भी सामने आया!

Delhi Pollution Protest: इंडिया गेट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे से हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement
Delhi pollution protest
प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए थे (फोटो: PTI)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
24 नवंबर 2025 (Published: 08:37 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजधानी दिल्ली की जहरीली हवा (Delhi Pollution Protest) के खिलाफ एक बार फिर प्रदर्शन शुरू हो गया है. 24 नवंबर की शाम इंडिया गेट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे से हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, स्प्रे से तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी शहर की ‘बहुत खराब’ एयर क्वॉलिटी पर एक्शन की मांग को लेकर इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए थे, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उन्हें हटा दिया. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को जगह खाली करने के लिए कहा गया था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के लिए इंडिया गेट नहीं, बल्कि जंतर-मंतर निर्धारित जगह है.

Delhi pollution protest
प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए थे (फोटो: PTI)

एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों का एक समूह सी-हेक्सागन एरिया में घुस गया और बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश की. अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने यह समझाने की कोशिश की कि एम्बुलेंस फंस गई है और उन्हें इमरजेंसी हेल्प की जरूरत है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और वे भड़क गए.

PROTEST DELHI
 (फोटो: PTI)
पुलिस पर चिली स्प्रे से हमला

पुलिस को लगा कि मामला बिगड़ सकता है, इसलिए उन्होंने प्रदर्शनकारियों को पीछे हटने को कहा. लेकिन वे कथित तौर पर बैरिकेड तोड़कर सड़क पर आ गए और विरोध में बैठ गए. कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस पर चिली स्प्रे फेंका, जिससे वे घायल हो गए. बाद में प्रदर्शनकारियों को सी-हेक्सागन से बाहर कर दिया गया. 

Delhi pollution protest
पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है (फोटो: PTI)

DCP (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने इस घटना को चौंकाने वाला बताया. उन्होंने कहा, 

यह बहुत ही असामान्य था. पहली बार प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों पर चिली स्प्रे का इस्तेमाल किया.

उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारियों की आंखों और चेहरे पर स्प्रे किया गया और उनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है. 

नक्सली नेता माड़वी हिड़मा के दिखे पोस्टर

अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथ में शीर्ष नक्सली नेता माड़वी हिड़मा के पोस्टर थे, जो पिछले हफ्ते आंध्र प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. 

अधिकारियों ने कहा कि वे इस बात की जांच करेंगे कि उन्हें ये पोस्टर कैसे मिले और इन्हें प्रसारित करने के लिए कौन जिम्मेदार था.

Delhi pollution protest
कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथ में नक्सली नेता माड़वी हिड़मा के पोस्टर देखे गए (फोटो: PTI)

ये भी पढ़ें: दिल्ली में खराब हवा पर हंगामा, इंडिया गेट पर आ धमके प्रदर्शनकारी, पुलिस पर भड़के लोग

दिल्ली की एयर क्वॉलिटी ‘बहुत खराब’

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को दिल्ली की एयर क्वॉलिटी फिर से 'बहुत खराब' कैटेगरी में दर्ज की गई. आंकड़ों के मुताबिक, 19 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' बताया, जबकि अन्य 19 ने 300 से ऊपर 'बहुत खराब' स्तर दर्ज किया.

एयर क्वॉलिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (AQEWS) ने अनुमान लगाया है कि सोमवार से बुधवार तक शहर 'बेहद खराब' श्रेणी में रहेगा. CPCB के मुताबिक, 0-50 का AQI 'अच्छा', 51-100 का 'संतोषजनक', 101-200 का 'मध्यम', 201-300 का 'खराब', 301-400 का 'बेहद खराब' और 401-500 का 'गंभीर' माना जाता है.

वीडियो: सेहत: क्या वायु प्रदूषण से जान तक जा सकती है?

Advertisement

Advertisement

()