The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi police swat commando husband call her brother on time of murder

'तेरी बहन को मार रहा हूं, रिकॉर्ड कर ले', काजल के भाई ने बताई जीजा की करतूत

Delhi Police की SWAT कमांडो काजल की उनके पति अंकुर ने 22 जनवरी की रात हत्या कर दी थी. काजल के माता-पिता का आरोप है कि अंकुर लगातार दहेज की मांग करता रहता था और दहेज के चलते ही उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी.

Advertisement
Delhi police swat commando kajal murder ankur
काजल के पति अंकुर ने पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
30 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 30 जनवरी 2026, 08:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस की SWAT कमांडो टीम में शामिल 27 साल की काजल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. चार महीने की प्रेग्नेंट काजल को उनके पति अंकुर ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला. हत्या से कुछ मिनट पहले की गई एक फोन कॉल इस मामले में एक अहम सबूत बन गई है.

काजल के भाई निखिल के मुताबिक, 22 जनवरी की रात उनके जीजा अंकुर ने उन्हें फोन किया था. अंकुर रक्षा मंत्रालय में क्लर्क है और उसकी तैनाती दिल्ली कैंट में थी. निखिला का दावा है कि जीजा अंकुर ने उनकी बहन को जान से मारने की धमकी दी थी. निखिल ने बताया, 

उसने कहा- “इस कॉल को रिकॉर्डिंग पर रख, पुलिस को सबूत मिलेगा. मैं तेरी बहन को मार रहा हूं. पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी.” करीब पांच मिनट बाद एक और फोन आया. इस बार बैकग्राउंड में काजल की चीखें सुनाई दे रही थीं. इसके बाद अंकुर ने कहा, “वो मर गई है, अस्पताल आ जाओ.”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल संसद मार्ग थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि जब तक परिवार पुलिस के साथ मोहन गार्डन स्थित काजल के घर पहुंचा, तब तक उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा चुका था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 22 जनवरी की रात करीब 10 बजे घरेलू विवाद के दौरान अंकुर ने काजल पर जानलेवा हमला किया. उसने पहले काजल का सिर दरवाजे के फ्रेम पर पटका और फिर उस पर डंबल से हमला किया. 

फॉरेंसिक टीम को घर से दरवाजे के फ्रेम और डंबल पर खून के निशान मिले हैं. हमले के बाद काजल को पहले मोहन गार्डन स्थित तारक अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर हालत बिगड़ने पर गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां इलाज के दौरान  27 जनवरी को काजल की मौत हो गई. 

दहेज उत्पीड़न का आरोप

काजल के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या दहेज उत्पीड़न के चलते हुई है. काजल की मां ने बताया कि दोनों ने लव मैरिज की थी जिसमें परिवार ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया. उन्होंने बताया, 

हमने शादी में 20 लाख रुपये खर्च किए. उसे बुलेट बाइक दी, लाखों के गहने दिए. इसके बावजूद वह लगातार और दहेज की मांग करता रहा. 

दिल्ली पुलिस ने अंकुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वीडियो: दिल्ली में तीन नाबालिगों ने 6 साल की बच्ची के साथ किया रेप, दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

Advertisement

()