The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi police arrested a doctor allegdly provoking his dentist wife for suicide

पत्नी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का इल्जाम, दिल्ली पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया

आरोपी Doctor एक प्राइवेट हॉस्पिटल में Child disease Specialist है. उनकी पत्नी एक डेंटिस्ट थीं. दोनों की शादी ढाई साल पहले हुई थी. पिछले एक साल से वे अलग-अलग रह रहे थे.

Advertisement
Delhi police arrested a doctor rohini dentist
डॉक्टर को पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर )
pic
आनंद कुमार
12 मार्च 2025 (Updated: 12 मार्च 2025, 12:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक डॉक्टर को कथित तौर पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने और क्रूरता बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 8 मार्च को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 में डॉक्टर की पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय महिला डेंटिस्ट थीं और पिछले कुछ सालों से शहर के एक हॉस्पिटल में प्रैक्टिस कर रही थीं. वहीं, उनका पति शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चाइल्ड डिज़ीज़ स्पेशलिस्ट है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की शादी ढाई साल पहले हुई थी और पिछले एक साल से वे अलग-अलग रह रहे थे. डॉक्टर पति अपने परिवार के साथ शकूरपुर में रहता है. पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना से एक दिन पहले पति महिला से मिलने गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया:

हमें घटनाओं के सटीक क्रम के बारे में नहीं पता है, लेकिन ऐसा लगता है कि उनके बीच झगड़ा हुआ था. कथित तौर पर, उनका फोन तोड़ दिया गया था. पति के चले जाने के बाद, महिला ने आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि डॉक्टर पति पिछले एक साल से महिला को फोन कर गाली-गलौज करता था. दोनों दंपतियों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में शिकायत वापस ले ली थी.

सीनियर पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि प्राथमिक जांच और महिला के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें - 'वर्कलोड बहुत था' नोएडा में खुदकुशी करने वाले GST के डिप्टी कमिश्नर की बीवी का बयान

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची

DCP रोहिणी अमित गोयल ने बताया कि महिला के पड़ोसियों ने 9 मार्च को पुलिस को सूचना दी कि वह फोन करने पर भी जवाब नहीं दे रही थीं और दरवाजा भी नहीं खोल रही थीं. अमित गोयल ने आगे बताया कि दोपहर करीब सवा 3 बजे पुलिस के पास फोन आया, जिसके बाद एक टीम रोहिणी पहुंची. घर का दरवाजा खोला गया तो महिला मृत पाई गई. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को फर्श से महिला का मोबाइल फोन मिला, जो क्षतिग्रस्त अवस्था में था. पुलिस ने बताया कि वह टूटे हुए फोन से कुछ जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: नोएडा पुलिस की कस्टडी में रेप के आरोपी की 'सुसाइड' से मौत, पूरी चौकी सस्पेंड

Advertisement

Advertisement

()