The Lallantop
Advertisement

दिल्ली-NCR में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, मिंटो ब्रिज में कार डूबी

Delhi-NCR में हुई बारिश से जहां एक तरफ गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली, तो वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली के मिंटो ब्रिज पर एक कार पानी में डूब गई.

Advertisement
Delhi-NCR Heavy rainfall in night imd issue red alert noida ghaziabad
भारी बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर हुआ जलभराव (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
25 मई 2025 (Updated: 25 मई 2025, 08:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली-NCR और उसके आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट बदल ली. 24 और 25 मई की दरम्यानी रात राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई (Delhi-NCR Heavy Rainfall). इससे पहले मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. जिसके कुछ घंटो के बाद ही बारिश देखने को मिली.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के राज्यों में धूल भरी आंधी के बाद बारिश की चेतावनी जारी की थी. साथ ही 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई थी. रेड अलर्ट में हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-NCR के कुछ हिस्से शामिल थे.

दिल्ली में हुई बारिश से जहां एक तरफ गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली, तो वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पेड़ भी टूटने की जानकारी सामने आई है. 

Delhi-NCR Heavy rainfall
 पानी भरने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा (फोटो: आजतक)

रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से मिंटो रोड, हुमायूं रोड और शास्त्री भवन समेत कई इलाकों में पानी भर गया. मिंटो ब्रिज पर एक कार पानी में डूबी हुई पाई गई, जहां आमतौर पर भारी बारिश के बाद जलभराव हो जाता है. डूबी हुई इस कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. IMD ने लोगों को खुली जगहों से बचने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की चेतावनी दी है. साथ ही कमजोर दीवारों और क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने की भी सलाह दी है.

Delhi-NCR Heavy rainfall
दिल्ली की सड़कों पर हुआ जलभराव (फोटो: आजतक)
विमान सेवाएं प्रभावित

मौसम की खराबी का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा. इंडिगो ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि दिल्ली में खराब मौसम और हवाई यातायात में भीड़ के कारण उसकी उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों को सलाह दी गई कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें.

ये भी पढ़ें: नोएडा में ऐसी आंधी आई कि खिड़की-दरवाज़े टूट गए, Safal स्टोर हवा में उड़ गया

कुछ ही समय की राहत

मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. जिससे दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के साथ कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, यह राहत अल्पकालिक माने कम समय के लिए ही हो सकती है. क्योंकि, 22 से 28 मई के बीच, दिल्ली के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है. जो 26 मई और 28 मई को 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. साथ ही रात का तापमान भी लगातार बढ़ेगा, जो 22 मई को 21 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर वीकेंड तक 29 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा.

वीडियो: तेज बारिश, आंधी ने दिल्ली-NCR में मचाई भारी तबाही, अब तक कितनी जानें गईं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement