The Lallantop
Advertisement

दिल्ली में 50 से ज्यादा लोकेशन पर होगी मॉक ड्रिल, गाजियाबाद में इन जगहों पर होगा ब्लैकआउट

Delhi की जिन जगहों पर Mock Drill होगी, उनमें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport), दिल्ली नगर निगम की बिल्डिंग (NDMC Building), खान मार्केट, मॉल और अस्पताल शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी Blackout Mock Drill की जाएगी.

Advertisement
Mock Drill, Delhi, Ghaziabad
दिल्ली और गाजियाबाद में मॉक ड्रिल की तैयारी. (PTI)
pic
मौ. जिशान
6 मई 2025 (Updated: 6 मई 2025, 12:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देशभर में 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल के लिए तैयारियां चल रही हैं. राजधानी दिल्ली में सिविल डिफेंस ने भी मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इंडिया टुडे के मुताबिक दिल्ली में शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल शुरू होगी और शाम 7 बजे तक चलेगी. राजधानी के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें स्कूलों को बेसिक ड्रिल और आपातकालीन स्थिति में बचने के तरीकों के बारे में टीचर्स और बच्चों को जागरूक करने के लिए कहा गया है.

दिल्ली की 50 से ज्यादा लोकेशन पर मॉक ड्रिल होगी. इनमें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport), दिल्ली नगर निगम की बिल्डिंग (NDMC Building), खान मार्केट, मॉल और अस्पताल शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी मॉक ड्रिल की जाएगी.

गाजियाबाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) का एक बड़ा शहर है. यहां हिंडन एयरबेस भी है, जो सामरिक दृष्टि से बेहद अहम लोकेशन है. इसलिए गाजियाबाद में भी मॉक ड्रिल को सफल बनाने की पूरी तैयारी है.

गाजियाबाद सिविल डिफेंस ऑफिस ने मॉक ड्रिल के लिए 10 स्कूलों का चुनाव किया है. हवाई हमले से बचने के लिए गाजियाबाद में सुबह 10 बजे से मॉक ड्रिल शुरू होगी. इसमें NCC कैडेट्स समेत स्टूडेंट्स भी शामिल रहेंगे. सिविल डिफेंस ऑफिस ने मॉक ड्रिल के आयोजन स्थल के लिए वार्डन और स्टाफ अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी है.

गाजियाबाद प्रशासन ने इन स्कूलों की लिस्ट जारी की है जिनमें मॉक ड्रिल की जाएगी.

Ghaziabad Mock Drill Schools
गाजियाबाद के 10 स्कूलों में होगी मॉक ड्रिल.

इसके अलावा सिविल डिफेंस ऑफिस, गाजियाबाद ने जिले में ब्लैकआउट ड्रिल करने के लिए जगहें चिह्नित की हैं.

गाजियाबाद में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए इन चार जगह का चुनाव हुआ है.

  1. गोल्फ लिंक (लैंड क्राफ्ट), NH-9, गाजियाबाद
  2. सेवियर पार्क, कटोरी मिल, मोहन नगर, गाजियाबाद
  3. वीवीआईपी, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद
  4. एपेक्स द फ्लोरस, सेक्टर-18, वसुंधरा, गाजियाबाद

रात 8 बजे से गाजियाबाद की इन चार जगहों पर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मॉक ड्रिल, बजते सायरन, ब्लैकआउट और वायरल अफवाहें, सोशल मीडिया पर कैसी चीजें फैलीं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement