The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi minor driver runs over two year old girl accident father arrested

15 साल के लड़के को थमा दी कार, उसने पड़ोस की दो साल की बच्ची पर चढ़ा दी, मौत हो गई

घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने कार की जांच की तो पता चला कि कार पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने लड़के के पिता पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया. आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
delhi minor driver runs over 2 year old girl accident father arrested
2 साल की बच्ची के ऊपर कार चढ़ने से मौत हो गई. (तस्वरी-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
31 मार्च 2025 (Published: 08:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के पहाड़गंज में एक 15 साल के लड़के ने गली में खेल रही दो साल की बच्ची पर कार चढ़ा दी. इस घटना में बच्ची की मौत हो गई है. हादसे के वक्त वो गली में अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान लड़के ने उस पर कार चढ़ा दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़के और उसके पिता पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया. इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 30 मार्च को पहाड़गंज इलाके की गली नंबर दो में हुई. दो साल की अनाबिया घर के सामने गली में खेल रही थी. तभी एक वेन्यू कार आती है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चालक पहले कार को रोकता है. इसके बाद धीरे-धीरे कार आगे बढ़ाता है. घटनाक्रम को देखकर लगता है कि लड़के का कार के आगे बैठी बच्ची पर ध्यान नहीं गया. इसके बाद वो बच्ची के ऊपर कार चढ़ा देता है.

फुटेज में कार के पास दो और लोग दिख रहे हैं. लेकिन उनका ध्यान कहीं और था. जैसे ही नाबालिग चालक बच्ची पर कार चढ़ाता है एक तीसरा शख्स दौड़ते हुए आता है और बच्ची को उठाता है. आसपास के लोग भी कार की ओर दौड़ते हैं. तब कार चालक कार को पीछे करता है. इसके बाद घर वाले बच्ची को अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने पुष्टि की है कि कार चलाने वाले लड़के की उम्र 15 साल है. वो पीड़ित परिवार का पड़ोसी है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंं- आजमगढ़ में पुलिस दलित युवक को पकड़ कर ले गई, दो दिन बाद थाने में ही शव मिला, भारी हंगामा

इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने कार की जांच की तो पता चला कि कार पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने लड़के के पिता पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया. आगे की जांच की जा रही है.

वीडियो: आगरा में हिट एंड रन, ट्रक ने 1 किलोमीटर तक बाइक को घसीटा

Advertisement