दिल्ली के मंगोलपुरी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, तमाशबीन बने रहे लोग, CCTV में सब दिखा
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी में एक 25 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 21 जनवरी को हुई ये घटना कॉलोनी के CCTV में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है. और 3 आरोपी उसके पीछे हैं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जांच शुरू कर दी है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, मृतक की पहचान आकाश के तौर पर हुई है. मंगोलपुरी के N ब्लॉक में ये घटना हुई. वीडियो में आकाश अपनी जान बचाने के लिए भागता हुआ दिख रहा है. वो एक घर के गेट पर चढ़ने की कोशिश करता है. लेकिन आरोपी उसे खींचकर नीचे उतारते हैं और चाकू मारते हैं. एक बार नहीं कई बार चाकू मारते हैं. कॉलोनी के लोग वहीं खड़े होकर देख रहे हैं लेकिन कोई उसके बचाव के लिए आगे नहीं आता है.
लाल सिंह नाम के एक चश्मदीद ने कोशिश की लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे. घटना के बाद आकाश को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. घटना की ख़बर पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने क्या बताया?रिपोर्ट के मुताबिक़ आउटर दिल्ली पुलिस डीसीपी ने बताया,
बीती शाम मंगोलपुरी इलाके में चाकू मारकर हत्या की घटना सामने आई. पीड़ित आकाश को मृत घोषित कर दिया गया. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.
पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच के मुताबिक़ ज्यादातर आरोपी नाबालिग हो सकते हैं. हालांकि पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं की है. आकाश रेड़ी लगाता था और N ब्लॉक का ही रहने वाला था.
वीडियो: विवाद के चलते शख्स ने की गर्लफ्रंड की हत्या, फिर जलाया शव, झांसी मर्डर केस की पूरी कहानी

.webp?width=60)

