The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Madangir wife poured boiling oil and chili powder on sleeping husband

सो रहे पति पर पत्नी ने डाला खौलता तेल, फिर लगाई लाल मिर्च, पड़ोसी बचाने आए तो नहीं खोला गेट

ये मामला Delhi का है. पति-पत्नी के बीच देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. कुछ देर बाद मामला शांत हुआ और पति जाकर सो गया. इस बीच पत्नी ने तेल गर्म किया और सोए हुए पति पर डाल दिया. फिर ऊपर से मिर्च पाउडर भी डाल दिया.

Advertisement
Delhi Madangir wife poured boiling oil and chili powder on sleeping husband
मामला दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र का है. (Photo: ITG)
pic
आशुतोष कुमार
font-size
Small
Medium
Large
9 अक्तूबर 2025 (Published: 11:34 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक पत्नी ने कथिततौर पर अपने सोते हुए पति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया. आरोप है कि इसके बाद उसने पति पर मिर्ची का पाउडर डाल दिया. पति की हालत गंभीर है, उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज की गई है. दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान के मुताबिक पीड़ित पति का नाम दिनेश है और उसकी उम्र 28 साल है. वह मदनगीर इलाके में अपनी पत्नी साधना और 6 महीने की बेटी के साथ किराये पर रहता है. पत्नी की उम्र 25 साल बताई गई है. दिनेश और साधना की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी. वह फार्मा कंपनी में एमआर का काम करता है.

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार दिनेश और साधना के बीच कुछ समय पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों पुलिस के पास भी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों की आपस में सुलह करा दी थी. इसके कुछ रोज बाद एक और दो अक्टूबर की दरमियानी रात में दोनों के बीच फिर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. उसके बाद दिनेश सो गया. उधर, साधना ने कढ़ाई में तेल गर्म किया और सोए हुए दिनेश पर डाल दिया. फिर उसके ऊपर मिर्च पाउडर भी डाल दिया.

जब दिनेश चीखा तो उसके मकान मालिक और पड़ोसियों की नींद खुली. वो लोग दौड़कर जब पहुंचे, तो बताते हैं कि साधना ने दरवाजा नहीं खोला. बाद में जैसे तैसे दरवाजा खुलवाकर दिनेश को पास के मदन मोहन मालवीय अस्पताल लेकर गए. हालांकि उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दिनेश के मकान मालिक की बेटी अंजली ने आजतक को बताया,

दोनों पति-पत्नी मेरे घर में 6-7 महीने पहले रहने आए थे. घटना के दिन हमें दिनेश के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो हम लोग गए. उसकी पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही थी और वह जले पड़े थे. वह कह रहे थे कि मेरी पत्नी ने मेरे ऊपर गर्म तेल डाल दिया है. साथ ही मिर्च भी डाला है. फिर मेरे पापा ने दिनेश के जीजा को बुलाया, तब जाकर उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला. फिर उनको हम लोग अस्पताल लेकर गए…पति-पत्नी के बीच यह सब क्यों हुआ था, यह हमें नहीं पता.

यह भी पढ़ें- 9 पन्नों का सुसाइड नोट, 15 IAS-IPS अधिकारियों के नाम, IPS पूरन कुमार ने जातिगत भेदभाव समेत कई गंभीर आरोप लगाए

पुलिस ने दर्ज किया पति का बयान

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 1-2 अक्टूबर की आधी रात को मदन मोहन मालवीय अस्पताल से जलने की चोट के मामले में अंबेडकर नगर थाने को एक शिकायत मिली. इसके बाद एएसआई राजबीर सिंह और कांस्टेबल सत्य नारायण अस्पताल पहुंचे. बाद में घायल व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. सफदरजंग अस्पताल में पूछताछ के दौरान, दिनेश कुमार ने पुलिस को अपना बयान दिया.

उसने बताया कि वह एक दवा कंपनी में काम करता है और अपनी पत्नी साधना और बेटी के साथ रहता है. लगभग 3:15 बजे, जब वह सो रहा था, उसे अचानक जलन महसूस हुई. जब वह उठा तो उसने पाया कि उसके शरीर पर गर्म तेल डाला गया है. उसकी पत्नी पास में ही लाल मिर्च पाउडर लिए खड़ी थी और जिसे उसके ऊपर डाल दिया. साथ ही धमकी दी कि अगर उसने शोर मचाया तो वह और तेल डाल देगी. मदद के लिए चिल्लाने पर, मकान मालिक उसे बचाने पहुंचे.

वीडियो: इंश्योरेंस के पैसों के लिए शख्स ने कराया मां, बाप और पत्नी का एक्सीडेंट

Advertisement

Advertisement

()