The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Lal Quila Blast Update Vinay Pathak Dies Death Toll Reaches 14

लाल किला ब्लास्ट में एक और पीड़ित तोड़ा दम, अब तक कुल 14 की मौत

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के एक और पीड़ित की मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों की संख्या 14 तक पहुंच गई. इसके अलावा एक मरीज अब भी वेंटिलेटर पर है.

Advertisement
Delhi Red Fort Blast
10 नवंबर को हुआ था दिल्ली के लाल किला के सामने आतंकी हमला. (फोट-आजतक)
pic
सुशांत मेहरा
font-size
Small
Medium
Large
17 नवंबर 2025 (Published: 09:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में मृतकों की संख्या 14 तक पहुंच गई. सोमवार, 17 नवंबर को विनय पाठक नाम के एक और पीड़ित की मौत हो गई. घटना में विनय बुरी तरह से घायल हुए थे. हफ्तेभर अस्पताल में इलाज होने के बाद भी विनय की हालत में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई.

इंडिया टुडे से जुड़े सुशांत की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार धमाके में 50 साल के विनय पाठक भी बुरी तरह घायल हुए थे. ब्लास्ट की चपेट में आने की वजह से विनय का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. डॉक्टरों को उनका पैर काटना पड़ा. इसके अलावा मृतक विनय के दोनों हाथ टूटे गए थे और उनका शरीर 60 फीसदी जल चुका था. मृतक कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे, लेकिन लगातार हालत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई.

10 नवंबर 2025 की शाम दिल्ली में लाल किला के पास एक i20 कार में धमाका हुआ था. इस घटना में अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 32 से ज्यादा लोग घायल हैं. इलाज के दौरान जिन घायलों की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लाल किले के सामने आत्मघाती हमला था, जिस आमिर के नाम थी i20 कार, NIA ने गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कार बम धमाके को एक आत्मघाती हमला मान लिया है. एजेंसी ने कश्मीर के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो आरोपी बॉम्बर डॉ. उमर उन नबी का साथी बताया जा रहा है. आरोप है कि इसने डॉ. उमर नबी के साथ मिलकर कथित तौर पर इस आत्मघाती आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी. इस धमाके में 14 लोगों की मौत हुई थी और 32 लोग घायल हो गए थे.

वीडियो: जम्मू-कश्मीर में दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी डॉक्टर आदिल के पड़ोसी ने आत्मदाह की कोशिश की

Advertisement

Advertisement

()