The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Lal Quila blast doctor Muzammil doctor Umar Turkiye connection

दिल्ली ब्लास्ट: डॉ. उमर और मुजम्मिल किसके निर्देश पर तुर्किए गए थे? वहां क्या हुआ?

तुर्किए से लौटने के बाद दोनों डॉक्टरों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में एक्टिव होने की योजना बनाई थी. जैश-ए-मोहम्मद में उनके हैंडलर ने उन्हें निर्देश दिए थे कि वो देश में फैल जाएं. किसी एक जगह फोकस न करें. ऐसा करने से पकड़े जाने की संभावना बढ़ सकती है.

Advertisement
turkiye connection on delhi bomb blast car blast suspects doctor muzamil and doctor umar jaish e mohammad connection
मुजम्मिल की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि डॉक्टर उमर की मौत होने का दावा किया जा रहा है. (तस्वीरें -India Today)
pic
मानस राज
12 नवंबर 2025 (Updated: 12 नवंबर 2025, 05:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली ब्लास्ट, फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई-अलर्ट पर हैं. अभी तक की जांच में पता चला है कि ये दोनों टेलीग्राम (Telegram App) पर कुछ संदिग्ध ग्रुप्स से जुड़े थे. बताया गया है कि ग्रुप्स में कुछ ऐसे निर्देश मिले जिसके बाद इन्होंने तुर्किए की यात्रा की. ये निर्देश क्या थे, ये अब तक सामने नहीं आया है.

तुर्किए अपनी लोकेशन की वजह से आतंकियों के लिए मुफीद माना जाता रहा है. इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़ने वाले अधिकतर लोग पहले तुर्किए ही गए थे. इसीलिए इस देश को 'सीरिया का बैकडोर' भी कहा जाता है. एजेंसियों को शक है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के नेटवर्क की वजह से ही डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर उमर ने तुर्किए की यात्रा की थी.

आजतक की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तुर्किए से लौटने के बाद दोनों डॉक्टरों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में एक्टिव होने की योजना बनाई थी. जैश-ए-मोहम्मद में उनके हैंडलर ने उन्हें निर्देश दिए थे कि वो देश में फैल जाएं. किसी एक जगह फोकस न करें. ऐसा करने से पकड़े जाने की संभावना बढ़ सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक इसी निर्देश के बाद दोनों डॉक्टर्स ने फरीदाबाद और सहारनपुर को चुना. एजेंसिया इस एंगल पर भी जांच कर रहीं हैं कि क्या मुजम्मिल और उमर ने तुर्किए में किसी ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया था. एजेंसियां इनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की भी जांच कर टेलीग्राम चैट्स और कम्युनिकेशन डिटेल्स को खंगाल रही हैं.

अब तक हुई जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जिस कार में विस्फोट हुआ, उसे डॉक्टर उमर ही चला रहा था. ये अभी साफ नहीं है कि उमर ने विस्फोटकों को ट्रिगर किया, या ये पैनिक के दौरान हुआ एक्सीडेंटल विस्फोट था. जांच अभी जारी है.

इस ब्लास्ट के तार कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम से भी जुड़ रहे हैं. इस मॉड्यूल में शामिल महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट: मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी को अनंतनाग सरकारी मेडिकल कॉलेज से क्यों निकाला?

Advertisement

Advertisement

()