The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi India Gate Hazrat Zizamuddin Cab Driver Killed For Refusing Joyride

दिल्ली: नशे में धुत 4 लड़कों को इंडिया गेट घुमाने से मना किया, कैब ड्राइवर को चाकू से मार दिया

Delhi Cab Driver Murder: हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में एक फ्लाइओवर के नजदीक कैब चालक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी इमरान उर्फ पनवाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके तीन साथियों को भी अरेस्ट किया गया है.

Advertisement
Delhi
प्रतीकात्मक तस्वीर.
pic
रिदम कुमार
6 दिसंबर 2025 (Updated: 6 दिसंबर 2025, 10:46 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में चार लोगों ने मिलकर बुधवार, 3 दिसंबर को एक कैब ड्राइवर को चाकुओं से गोदकर मार दिया. बताते हैं कि ड्राइवर ने नशे में धुत इन चार युवकों को इंडिया गेट की सैर कराने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने शुक्रवार 5 दिसंबर को बताया कि हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यहां से मिला पीड़ित का शव

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस को 3 दिसंबर की सुबह एक PCR कॉल मिली थी. इसमें बताया गया था कि हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास बारापुला फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना पाकर लोकल पुलिस और ACP तुरंत मौके पर पहुंचे. इसके बाद मृतक कैब ड्राइवर की पहचान 27 वर्षीय कुलदीप के तौर पर हुई है. 

हत्यारों को कैसे पकड़ा

डीसीपी (साउथ ईस्ट) हेमंत तिवारी ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. एक अहम CCTV फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से टीम ने संदिग्धों की पहचान कर ली. इसके बाद मुख्य आरोपी इमरान उर्फ ​​पनवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि इमरान का जन्मदिन था और दोस्तों की पूरी टोली रात में घूमने इंडिया गेट जा रही थी.

ऐसे शुरू हुआ था विवाद

डीसीपी के मुताबिक, पीड़ित और आरोपियों के बीच शुरू में झगड़ा हुआ था. आरोप है कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब इमरान कथित तौर पर कैब के पास पेशाब कर रहा था. आरोपी उसकी तरफ मुड़े और उसकी कैब की खिड़की खटखटाने लगे. जब कुलदीप बाहर आया तो ग्रुप ने उससे इंडिया गेट की सैर कराने को कहा. लेकिन उसने जाने से मना कर दिया. इसके बाद नशे में चारों ने मिलकर कैब ड्राइवर को पीटा.

एक आरोपी है हिस्ट्रीशीटर

पुलिस ने बताया कि काफी झगड़े के बावजूद जब कुलदीप ने फिर जाने से मना कर दिया तो चारों ने उसे चाकू से गोद दिया. इसके बाद उसके शव को बारापुला फ्लाईओवर के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद आरोपी कथित तौर पर पीड़ित की कार लेकर भोगल इलाके में घूमते रहे. पुलिस ने बताया कि कुलदीप उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला था. वहीं, आरोपी इमरान के खिलाफ पहले से ही चोरी के तीन मामले दर्ज हैं.

वीडियो: गैंगस्टर पेरी की हत्या के बाद गोल्डी बरार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को क्या चेतवानी दी?

Advertisement

Advertisement

()