The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi High Court orders Rs 339 crore fine on Amazon India trademark violation selling goods BHPC logo

अमेजन पर भारत में लगा 339 करोड़ का जुर्माना, पता है जानबूझकर कौन सा गलत काम किया?

Amazon India Fine: कोर्ट ने माना कि अमेजन ने यह काम जानबूझकर किया है. 85 पन्नों के आदेश में कोर्ट ने साफ किया कि अमेजन ने ट्रेडमार्क नियमों का उल्लंघन करते हुए इन कपड़ों को अपने प्लेटफार्म पर बेचा है. जानिये क्या है ये पूरा मामला?

Advertisement
Amazon India
Amazon India के खिलाफ Lifestyle Equities ने केस किया था. (Amazon)
pic
मौ. जिशान
27 फ़रवरी 2025 (Updated: 27 फ़रवरी 2025, 11:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेजन इंडिया को एक बड़ी कानूनी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने बेवर्ली हिल्स पोलो क्लब (BHPC) के लोगो का उल्लंघन करने के लिए अमेजन इंडिया पर 339.25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. अमेजन, BHPC के लोगो से मिलते-जुलते लोगो वाले कपड़े सस्ते दाम पर बेच रहा था. कोर्ट ने इसे भारत के ट्रेडमार्क कानून का उल्लंघन माना है. इस मामले में कोर्ट ने ई-कॉमर्स कंपनी पर भारी पेनल्टी लगाई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, BHPC के घोड़े वाले ट्रेडमार्क का मालिकाना हक लाइफस्टाइल इक्विटी के पास है. लाइफस्टाइल इक्विटी ने ही यह मुकदमा दायर किया था. कंपनी का आरोप था कि अमेजन इंडिया उसके जैसे लोगो वाले कपड़े कम कीमत पर बेच रहा था.

जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने कहा कि अमेजन इंडिया ने जो कपड़े बेचे, उन पर इस्तेमाल किया गया लोगो BHPC के ट्रेडमार्क जैसा था. कोर्ट ने माना कि अमेजन ने यह काम जानबूझकर किया है. 85 पन्नों के आदेश में कोर्ट ने साफ किया कि अमेजन ने ट्रेडमार्क नियमों का उल्लंघन करते हुए इन कपड़ों को अपने प्लेटफार्म पर बेचा है.

कोर्ट ने यह भी कहा कि अमेजन अपना कपड़ा कारोबार 'SYMBOL' ब्रांड के तहत चलाता है. जबकि उसने BHPC के लोगो को कॉपी करके 'Symbol' ब्रांड के नाम से कपड़े बेचे.

इसके अलावा, आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया कि अमेजन ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की एक बड़ी कंपनी है. उसके पास अपने सामान को बेचने और प्रमोट करने के लिए सभी तरीके मौजूद हैं.

इंडिया टुडे के मुताबिक, अमेजन इंडिया ने कोई भी गलत काम से इनकार किया है. लेकिन कंपनी ने कोर्ट के फैसले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह पहला मौका नहीं है, जब अमेजन को ट्रेडमार्क उल्लंघन का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले ब्रिटेन में भी ट्रेडमार्क नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई हुई थी.

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, BHPC ने करीब 1,260 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा किया था. कोर्ट ने दलीलों और सबूतों के आधार पर BHPC को 292.70 करोड़ रुपये के हर्जाने और विज्ञापन और प्रमोशन खर्च में इजाफे के लिए 43.32 करोड़ रुपये का भी हकदार ठहराया. इसके अलावा मुकदमा लड़ने के खर्च के लिए BHPC को 3.23 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस तरह, कुल मिलाकर कोर्ट ने BHPC को 339.25 करोड़ रुपये का हर्जाना देने का आदेश दिया है, जो अमेजन को अदा करना होगा.

वीडियो: World Energy Week: हाइड्रोजन वाली कार से लेकर Ethanol तक, 'एनर्जी वीक' में लल्लनटॉप को क्या दिखा?

Advertisement

Advertisement

()