The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi flood update yamuna above danger level secretariat flooded

दिल्ली में निगम बोध घाट डूबा, सचिवालय तक पानी, तस्वीरों में देखिए बाढ़ का मंजर

दिल्लीवासी इस समय Flood के खतरे का सामना कर रहे हैं. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. Delhi Secretariat तक पानी पहुंच गया है. Yamuna नदी भी दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Advertisement
delhi flood update yamuna above danger level secretariat flooded
दिल्ली में बाढ़ के दौरान नाव पर सवाल लोग (PHOTO- India Today)
pic
अमित भारद्वाज
font-size
Small
Medium
Large
4 सितंबर 2025 (Published: 12:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ (Delhi Flood) जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश (Delhi Rain) के चलते दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. यमुना नदी (Yamuna Water Level) का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे हालात और भी खराब हैं.

खतरे के निशान से ऊपर यमुना

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार, 03 सितंबर की शाम तक दिल्ली में यमुना का जलस्तर 2013 के रिकॉर्ड को पार कर 207.33 मीटर तक पहुंच गया और पानी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जगह-जगह जलभराव के चलते दिल्लीवासियों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के सामने आवाजाही से लेकर सुरक्षा तक का संकट पैदा हो गया है. खासकर निचले इलाकों में स्थिति और भी गंभीर है.

हालात इतने खराब हैं कि दिल्ली सचिवालय तक में पानी भर गया है. वहीं कई राहत कैंपों से लेकर बस अड्डे तक पानी में डूबे हुए हैं. बाढ़ जैसे हालात के बीच एनएच-44 पर अलीपुर के पास स्थित फ्लाईओवर का एक हिस्सा भी धंस गया है. इसमें एक वाहन फंस गया और उसका ड्राइवर घायल हो गया.

delhi badh
यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है | फोटो: आजतक

यमुना फ्लड प्लेन से सटे दिल्ली सचिवालय के अंडरपास में पानी भरने के बाद प्रशासन लगातार सक्शन पाइप्स से पानी निकालने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी भी पानी पूरी तरह से निकाला नहीं जा सका है. कश्मीरी गेट इलाके के कुछ हिस्से भी पानी में डूबे हुए हैं और वहां का बस टर्मिनल भी जलभराव की चपेट में है.

राहत शिविर में ही घुस गया पानी

आईटीओ चौराहे पर भी पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बुधवार को राजघाट की ओर जाने वाले रास्ते को बंद रखा गया था. सड़कों पर यहां हर जगह पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. रिंग रोड के पास स्थित सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर गया है. प्रशासन ने जनता को राहत देने के लिए राहत शिविर बनाए, लेकिन अब यहां भी पानी घुसने लगा है. मयूर विहार फेज 1 के आसपास स्थित कैंपों में पानी भर गया, जिससे यहां रह रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में अगर बारिश जारी रही और पानी निकासी का इंतजाम नहीं किया गया तो राजधानी को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

(यह भी पढ़ें: यमुना के जलस्तर ने तोड़ा रिकॉर्ड, IMD ने दिल्ली-NCR के लिए अलर्ट जारी किया)

फिलहाल प्रशासन का कहना है कि वह लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और राहत एवं बचाव कार्य के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं और लोगों को लगातार राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है. प्रशासन लगातार हाई अलर्ट पर है और ट्रैफिक डायवर्जन समेत अन्य सुरक्षा कदम भी उठाए जा रहे हैं.

वीडियो: दिल्ली के यमुना बाजार में घुसा बाढ़ का पानी, घरों की छतों पर बैठे लोग

Advertisement