The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi cm rekha gupta urges supreme court to allow green crackers for diwali

दिल्ली में फूटेंगे पटाखे? SC जाएगी रेखा गुप्ता सरकार, सीएम बोलीं- 'इनके बिना दिवाली अधूरी'

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिवाली खुशियों का त्योहार है. आतिशबाजी के बिना यह अधूरी लगती है. इसलिए दिल्ली में कम से कम हरित पटाखों की अनुमति मिलनी चाहिए.

Advertisement
delhi cm rekha gupta urges supreme court to allow green crackers for diwali
सीएम रेखा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट से 'ग्रीन पटाखों' की अनुमति देने की मांग की है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
6 अक्तूबर 2025 (Published: 11:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट से 'ग्रीन पटाखों' की अनुमति देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दिवाली खुशियों का त्योहार है. आतिशबाजी के बिना यह अधूरी लगती है. इसलिए दिल्ली में कम से कम ग्रीन पटाखों की अनुमति मिलनी चाहिए. सीएम ने कहा कि पटाखों के लिए दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट के सामने लिखित रूप में अपना पक्ष पेश करेगी.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार, 6 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पटाखों के सवाल पर कहा,

“मेरा और सरकार के सभी प्रतिनिधियों का मानना है कि दिल्ली की समस्या अपनी जगह है. उसके लिए काम करना एक समाधान है. लेकिन दिल्ली और देश के करोड़ों लोग जो धर्मप्रिय हैं. जिनके लिए दिवाली एक बहुत बड़ा त्योहार है, उनकी भावनाओं से जुड़ा है. यह त्योहार प्रभु राम की वापसी से जुड़ा है. ऐसे में मैं ये समझती हूं कि उन्हें ये अनुमति मिलनी चाहिए. चाहे ग्रीन क्रैकर के रूप में मिले. ताकि वो अपने त्योहार को अच्छे से मना सकें.”

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भी इसको लिखित रूप में माननीय कोर्ट के समक्ष अपनी इच्छा जाहिर करेगी. सरकार प्रदूषण को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझती है और उसे पूरा भी करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और दिल्ली के सभी लोगों को यह अनुमति मिले कि इस त्योहार पर वो अपनी खुशियों को जाहिर करने के लिए ग्रीन क्रैकर्स का इस्तेमाल कर सकें.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को एक लिखित अपील दे सकती है. इसमें प्रदूषण के नियमों का पालन करते हुए ग्रीन पटाखों की अनुमति मांगी जाएगी. सरकार NEERI और PESO जैसी सरकारी एजेंसियों से प्रमाणित पटाखों की अनुमति मांगेगी. पटाखों से निकलने वाला धुआं तय सीमा के भीतर रहेगा. ताकी प्रदूषण नहीं बढ़े.

बता दें कि कोर्ट ने दिल्ली (NCR) में सितंबर के आखिरी सप्ताह में ग्रीन पटाखों को बनाने की अनुमति दी थी. लेकिन बाद में उनकी बिक्री पर रोक लगा दी.

वीडियो: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के साथ मीटिंग में दिखे उनके पति मनीष गुप्ता, AAP ने फुलेरा याद दिला दिया

Advertisement

Advertisement

()