‘दो तरह के होते हैं आतंकवादी’, लाल किला ब्लास्ट बाद चिदंबरम के बयान पर बवाल
Delhi Red Fort Car Blast: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि इस पोस्ट का मकसद यह है कि हमें खुद से पूछना चाहिए कि ऐसी कौन सी परिस्थितियां हैं, जो भारतीय नागरिकों- यहां तक कि पढ़े-लिखे लोगों को भी- आतंकवादी बना देती हैं.

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की घटना की जांच जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता और देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने घरेलू आतंकवाद पर बहस छेड़ दी है. उन्होंने कहा है कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं- एक जो विदेश से ट्रेनिंग लेते हैं और दूसरे घरेलू आतंकवादी. पी चिदंबरम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से पहले और बाद में भी वह यही कहते आए हैं, लेकिन उनका मजाक उड़ाया गया और उन्हें ट्रोल किया गया.
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,
मेरा मजाक उड़ाया गया- चिदंबरमपहलगाम आतंकी हमले से पहले और बाद में भी मैं यही कहता रहा हूं कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं - विदेश से प्रशिक्षित घुसपैठिए आतंकवादी और घरेलू आतंकवादी. मैंने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान भी यही कहा था.
पी चिदंबरम ने आगे कहा कि घरेलू आतंकवादियों के जिक्र पर उनका मजाक उड़ाया गया और उन्हें ट्रोल किया गया. उन्होंने सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे कहना होगा कि सरकार ने इस पर चुप्पी साध ली है, क्योंकि वह जानती है कि घरेलू आतंकवादी भी होते हैं. उन्होंने कहा कि इस पोस्ट का मकसद यह है कि हमें खुद से पूछना चाहिए कि ऐसी कौन सी परिस्थितियां हैं, जो भारतीय नागरिकों- यहां तक कि पढ़े-लिखे लोगों को भी- आतंकवादी बना देती हैं.
यह भी पढ़ें- उमर नबी ने ही किया था लाल किले के पास विस्फोट, CCTV फुटेज में दिखा धमाके का खौफनाक मंजर
इससे पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट की घटना को आतंकी हमला मानते हुए बयान जारी किया था. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार, 12 नवंबर को प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि लाल किले के पास कार विस्फोट के माध्यम से देश-विरोधी ताकतों द्वारा जघन्य आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया. कैबिनेट ने घटना की जांच का निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों की जल्द पहचान की जाएगी और बिना देरी के उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कैबिनेट मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक भी ली थी. इसका मकसद था कि स्थिति की समीक्षा की जाए और हमले की चल रही जांच का आकलन किया जाए.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली ब्लास्ट को मोदी सरकार ने माना आतंकी हमला, लेकिन इतनी देरी क्यों हुई?


