The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi boy fell into sewer after rescue operation he was found in home police

दिल्ली के सीवर में गिरा बच्चा, 24 घंटे ढूंढा गया नहीं मिला, पुलिस घर पहुंची तो सामने बैठा था

Delhi पुलिस ने बताया कि आखिरी बार उसे पास के एक स्कूल के बच्चों ने देखा था. बच्चों ने पुलिस को बताया कि वह बारिश में खेलते हुए सीवर में गिर गया था और तब से उसे नहीं देखा गया. इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया. MCD और NDRF सबने खोजा नहीं मिला. जब पुलिस उस बच्चे के घर पहुंची तो असली खेल पता लगा.

Advertisement
Delhi boy fell into sewer after rescue operation he was found in home police
पुलिस ने 24 घंटे तलाशी अभियान चलाया (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
2 अगस्त 2025 (Updated: 2 अगस्त 2025, 08:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ दिल्ली के वसंत कुंज में एक सात साल के बच्चे के लापता होने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया. 24 घंटे बीत गए, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. CCTV फुटेज खंगाले गए. किसी तरह बच्चे के घर का पता चला. पुलिस घर पहुंची तो हैरान रह गई. बच्चा घर पर खेलता हुआ मिला. लेकिन ये सब हुआ कैसे? सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.

पूरा मामला क्या है?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार, 31 जुलाई की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्चा रजोकरी के पास लापता हो गया है. पुलिस ने बताया कि उसे आखिरी बार पास के एक स्कूल के बच्चों ने देखा था. शॉर्ट्स पहने और अपने दोस्त के साथ सड़क पार करते हुए. स्कूली बच्चों ने पुलिस को बताया कि वह बारिश में खेलते हुए सीवर में गिर गया था और तब से उसे नहीं देखा गया. इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया. 

वसंत कुंज साउथ पुलिस स्टेशन, NDRF और MCD के सफाई कर्मचारी शुक्रवार, 1 अगस्त तड़के तक लड़के की तलाश में जुटे रहे. सीवर की खुदाई के लिए अर्थमूवर भी मंगवाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच की, तो फुटेज में एक बच्चा सीवर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. थोड़ी देर बाद पुलिस को एक और CCTV मिला, जो घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर लगा हुआ था. इस फुटेज में बच्चा सीवर से दूर जाते हुए दिख रहा है. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले और दूसरे CCTV फुटेज में 10 मिनट का अंतर है. यानी एक फुटेज में बच्चा सीवर की तरफ जाता हुआ दिखा और दूसरी फुटेज में बच्चा सीवर से दूर जाता हुआ दिखा. चूंकि, घटनास्थल पर कोई CCTV कैमरा नहीं लगा हुआ था. इसलिए सीवर में गिरने और निकलने का कोई भी फुटेज पुलिस को नहीं मिला.

पुलिस ने बच्चे को ढूंढने के लिए इन फुटेज्स को वॉट्सएप ग्रुप्स और पुलिस थानों में पहुंचाया. DCP (साउथ-वेस्ट) अमित गोयल ने बताया कि किसी तरह ये वीडियो बच्चे के टीचर तक पहुंचा और उन्होंने बच्चे की पहचान की. टीचर ने पुलिस को बताया कि बच्चा कक्षा तीन का छात्र है और रजोकरी गांव में रहता है. पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया और तब पूरी कहानी सामने आई. उसके गायब होने के 24 घंटे बाद.

ये भी पढ़ें: सीवर साफ करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, राजधानी दिल्ली की घटना

दरअसल, बच्चा सीवर में गिरा और वहां से लगभग 20 मीटर की दूरी पर सीवर का एक हिस्सा खुला हुआ था. जिससे वह बाहर निकल आया. फिर पैदल घर लौटा और अपनी सामान्य जिंदगी जीने लगा. बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह और उसका दोस्त बारिश में खेल रहे थे. इलाके में बारिश का पानी भरा हुआ था. इसलिए सीवर का मुंह उसे दिखाई नहीं दिया और वह गलती से उसमें गिर गया. 

वीडियो: दिल्ली चुनाव: घरों, नालियों और सीवर से निकले गंदे पानी को कैसे साफ किया जाता है?

Advertisement