The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi blast dr umar family sister in law kitabi keeda pulwama jammu kashmir

'वो किताबी कीड़ा था', दिल्ली ब्लास्ट के बाद क्या बोली डॉ. उमर की फैमिली?

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के सामने धमाका ऐसे दिन हुआ, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.

Advertisement
delhi blast, faridabad, faridabad terror module, dr umar, umar, doctor umar
डॉ. उमर (बाएं) की भाभी (दाएं) ने बताया कि उनसे आखिरी बार शुक्रवार को बात हुई. (ITG)
pic
मीर फरीद
font-size
Small
Medium
Large
11 नवंबर 2025 (Published: 06:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है. वो कहते हैं ना आसमान से गिर पड़े." ये कहना है डॉ. उमर की भाभी का, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रहती हैं. फरीदाबाद के टेरर मॉड्यूल में पुलवामा के डॉ. उमर का भी नाम आ रहा है. 10 नवंबर को हुए दिल्ली ब्लास्ट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. उमर की मां और दो भाइयों- आशिक अहमद और जहूर अहमद को हिरासत में ले लिया है. इन तीनों से पूछताछ की जा रही है.

डॉ. उमर हरियाणा के फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में काम करते हैं. उनके बड़े भाई प्राइवेट जॉब करते हैं, जबकि छोटे भाई स्टेनोग्राफी पढ़ रहे हैं. दिल्ली के धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. ये ब्लास्ट हुंडई i10 कार में हुआ था. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के भंडाफोड़ और अब दिल्ली ब्लास्ट के बाद से जांच एजेंसियां डॉ. उमर की तलाश में हैं.

डॉ. उमर की मां का DNA टेस्ट भी हुआ है, ताकि पुष्टि की जा सके कि दिल्ली ब्लास्ट में डॉ. उमर की मौत तो नहीं हुई. इंडिया टुडे से जुड़े मीर फरीद ने पुलवामा के कोइल गांव में डॉ. उमर के परिवार से बात की. उनकी भाभी ने बताया,

"उनकी मां ने बहुत गरीबी का सामना किया है. आप गांव में किसी से भी मालूम कर सकते हैं. हमारे जेहन में तो बस वो गरीबी थी. हमने सोचा था कि अब हमारे लिए कुछ करेगा. यह भी हमारे जेहन में है कि उनकी मां ने कितनी मुश्किल और गरीबी में उन्हें पढ़ाया-लिखाया. अब ये हमारी उम्मीद थे. कमाने वाले भी वही थे."

उन्होंने आगे कहा,

"आखिरी बार उनसे शुक्रवार को बात हुई थी. उन्होंने हमसे हालचाल पूछा. मैंने कहा कि कहां हो? छोटे भाई ने भी कहा कहां हो? आपको सभी ढूंढते हैं, घर आ जाओ. वे बोले कि क्या बात कर रहे हो? मैंने तो आपको पहले ही कहा है कि एग्जाम है, मैं लाइब्रेरी में पढ़ने जाता हूं. वे पहले से ही पढ़ाई के अलावा कुछ नहीं करते थे. बस खाली पढ़ते थे. वो किताबी कीड़ा था... यहां मतलब घर में भी वो खाली बोलते थे कि किताब हाथ में क्यों नहीं है?"

दिल्ली में लाल किला के सामने धमाका ऐसे दिन हुआ, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.

पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से 2,900 किलोग्राम IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने के सामान समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. यह बरामदगी अल-फलाह यूनिवर्सिटी में काम करने वाले डॉ. मुजम्मिल शकील के पास से हुई.

वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद गाड़ी की डिटेल और मालिक का पता लगा, पूछताछ में क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement

()