दिल्ली ब्लास्ट: डॉ. शाहीन शाहिद कट्टर थीं? पूर्व पति ने एक-एक बात बताई
Dr. Shaheen Shahid के पूर्व पति Dr. Zafar Hayat से Kanpur Police ने पूछताछ की है. अब पुलिस जिले में मौजूद सभी पाकिस्तानी, बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं का वेरिफिकेशन करेगी.

दिल्ली में लाल किले के सामने ब्लास्ट के मामले में जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. अब डॉ. जफर हयात से पूछताछ की गई है, जो डॉ. शाहीन शाहिद के पूर्व पति हैं. फरीदाबाद में पकड़े गए 'वाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोप में डॉ. शाहीन को गिरफ्तार किया गया है. इस मॉड्यूल का कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से बताया जा रहा है.
बुधवार, 12 नवंबर को क्राइम ब्रांच ने डॉ. जफर हयात से पूछताछ की. शाहीन शाहिद के बच्चों से भी पूछताछ की गई. इसके बाद कानपुर पुलिस ने जिले में पाकिस्तानी, बांग्लादेशी नागरिकों और संभावित तौर पर रह रहे रोहिंग्याओं के वेरिफिकेशन के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है.
इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला ने डॉ. जफर हयात से डॉ. शाहीन के बारे में बात की. डॉ. जफर ने बताया कि 2013 में लखनऊ में उन दोनों की शादी टूट गई. उसके बाद से उनका डॉ. शाहीन के साथ कोई कॉन्टैक्ट नहीं है.
डॉ. जफर ने तलाक के पीछे का कारण भी बताया. कहा,
"घरवालों ने हमारी अरेंज मैरिज कराई थी. मैं तो सर्विस में था ही, शादी के बाद तुरंत उनकी भी सर्विस लग गई. वे यहां मेडिकल कॉलेज, कानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गईं. हम साथ-साथ रह रहे थे... हमारा आपस में कोई कॉन्फ्लिक्ट नहीं था. उनकी एक्सपेक्टेशन ज्यादा थी. उन्होंने कई बार मुझसे ऑस्ट्रेलिया-यूरोप जाने की बात कही थी. हमें वहां आसानी से सर्विस मिल जाएगी. हम लोग वहां अच्छे से रहेंगे. अच्छा फ्यूचर रहेगा. मैंने बोला यहां भारत में भी तो सब बढ़िया फर्स्ट-क्लास है. मैं भारत नहीं छोड़ना चाहता था."
डॉ. जफर हयात ने यह भी बताया कि शाहीन से उन्हें दो बच्चे हैं. तलाक के बाद शाहीन ने घर छोड़ दिया. अब दोनों बच्चे उनके पास ही रहते हैं.
डॉ. जफर ने आगे बताया कि जब शाहीन उनके साथ थीं, तो उन्हें कभी उनकी कथित कट्टरपंथी सोच पर शक नहीं हुआ. इससे जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा,
"बिल्कुल नहीं. ऐसा कुछ भी नहीं था. हम लोग लिबरल लोग हैं. हम लोग पढ़े-लिखे लोग हैं. हम लोग सभी लोगों के बीच रहे हैं. कभी ऐसी कोई बात नहीं थी."
जब उनसे पूछा गया कि डॉ. शाहीन के बारे में हालिया बातें सुनकर क्या उन्हें शॉक लगा, तो उन्होंने कहा,
"कोई प्रॉब्लम नहीं है. रिलेशन नहीं है, तो इमोशंस नहीं हैं. तो शॉक का क्या सेंस है? कोई मतलब नहीं है. इतने साल गुजर गए. हाल की बात होती तो शायद कुछ शॉक लगता."
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जब वे शादीशुदा थे, तब शाहीन के छोटे भाई डॉ. परवेज अंसारी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. डॉ. जफर ने कहा,
"वो ज्यादा बोलता नहीं था, चुप रहना पसंद करता था."
परवेज अंसारी को दिल्ली विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है.
इस बीच कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल यादव ने बताया कि जिले में संदिग्ध लोगों और विदेशी नागरिकों के वेरिफिकेशन के लिए पुलिस अधिकारियों की एक स्पेशल टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा,
"हमने ऑफिसर्स की एक टीम बनाई है, जो पहले की सभी सूचनाओं को और जो लोग संदिग्ध हैं, जो वॉच लिस्ट में हैं, उनकी जांच करेगी... जो महिला संदिग्ध पकड़ी गई है, उसके एक्स-हसबैंड से हमारी बातचीत हुई है. उनके बच्चों से भी बातचीत की गई है... हमारे जिले में जितने भी बांग्लादेशी, पाकिस्तानी महिलाएं नागरिक और संभावित रूप से रह रहे रोहिंग्या के संबंध में प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन भी लगातार किया जा रहा है."
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि केवल इसी के लिए नहीं, बल्कि पुराने केसों के लिए और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए भी वो टीम काम कर रही है. उन्होंने साफ किया कि इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया है.
वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की चर्चा क्यों, जैश-ए-मोहम्मद से क्या कनेक्शन निकला?



