The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi blast amit shah statement lnjp hospital red fort lal quila

धमाके के बाद LNJP अस्पताल पहुंचे अमित शाह, अधिकारियों से मीटिंग के बाद क्या जानकारी दी?

Amit Shah ने बताया कि वे 11 नवंबर को सीनियर लोगों की टीम के साथ गृह मंत्रालय में बैठक करेंगे.

Advertisement
Amit Shah, Delhi Blast
LNJP अस्पताल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह.
pic
मौ. जिशान
10 नवंबर 2025 (Updated: 10 नवंबर 2025, 11:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोक नारायण जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों से मुलाकात की. गृह मंत्री ने LNJP अस्पताल में ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा समेत आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि धमाके को लेकर सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने उम्मीद जताई कि जांच एजेंसियां विस्फोट के पीछे कारणों का जल्द खुलासा कर सकती हैं. LNJP अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा,

“दिल्ली में आज लाल किले के पास करीब-करीब शाम 7 बजे Hyundai i20 कार में एक ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के कारण कार और कार के आसपास तीन-चार गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. पास खड़े लोग और ऑटो में बैठे हुए लोग भी घायल हुए हैं. कुछ लोगों की मौत भी हुई है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.”

उन्होंने आगे कहा,

"सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए इसकी गहन जांच शुरू कर दी गई है. जैसे ही ब्लास्ट की सूचना मिली दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, NIA की टीम, SPG की टीम FSL की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. सभी प्रकार की जांच हम तेजी से कर रहे हैं. कुछ ही समय में मैं आशा करता हूं कि हमारी जांच एजेंसियां धमाके का कारण पर पहुंच जाएंगी. FSL की सबसे सीनियर टीम भी यहां पर पहुंच गई है. धमाके की सूचना आने के बाद तुरंत ही माननीय प्रधानमंत्री जी का मुझे फोन आया था. उसके बाद शुरुआती जानकारी लेकर मैंने प्रधानमंत्री जी को भी ब्रीफ किया."

उन्होंने बताया कि वे 11 नवंबर को सीनियर लोगों की टीम के साथ गृह मंत्रालय में बैठक करेंगे. अस्पताल के दौरे के बाद गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर भी पहुंच गए.

वीडियो: दिल्ली प्रदूषण पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का तंज, गोवा की कौन सी तस्वीर दिखा दी?

Advertisement

Advertisement

()