The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi assembly session 2025 cm rekha gupta worry atishi referring swati maliwal arvind kejriwal

CM रेखा गुप्ता ने आतिशी को बताया बहन, फिर कहा- "आपके साथ स्वाति मालीवाल जैसा ना हो जाए"

कैग रिपोर्ट पेश किए जाने के बीच AAP नेता आतिशी ने सदन में कहा, "चलिए मान लेते हैं हम चोर हैं... हम नालायक हैं..." आतिशी के ये कहते ही बीजेपी नेता शोर मचाने लगे. इस पर सीएम ने कहा कि आतिशी ने भी गलती मान ली है.

Advertisement
delhi assembly session 2025 cm rekha gupta worry about atishi referring swati maliwal arvind kejriwal
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी को लेकर बड़ा बयान दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
3 मार्च 2025 (Published: 09:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली विधानसभा में सोमवार, 3 मार्च को स्वास्थ्य सेवाओं पर आई कैग रिपोर्ट पर खूब चर्चा हुई. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपनी ‘गलती’ मान ली है. उन्होंने आतिशी को सचेत करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल के जैसा आपके साथ भी हो सकता है. सीएम रेखा ने कहा कि केजरीवाल आतिशी को ‘फंसाकर बिल में छिप गए’ हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े सुशांत की रिपोर्ट के मुताबिक, कैग रिपोर्ट पेश किए जाने के बीच AAP नेता आतिशी ने सदन में कहा, "चलिए मान लेते हैं हम चोर हैं... हम नालायक हैं..." आतिशी के ये कहते ही बीजेपी नेता शोर मचाने लगे. इस पर सीएम ने कहा कि आतिशी ने भी गलती मान ली है. उन्होंने आगे AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का जिक्र कर कहा, “आतिशी जी, आप मेरी बहन हैं. आप इतना भी अरविंद केजरीवाल का साइड मत लिया करिए.”

सीएम रेखा ने आगे कहा, “आतिशी जी, केजरीवाल आपको यहां फंसाकर न जाने कौन से बिल में जाकर छिप गए हैं. जब वह स्वाति मालीवाल को अपने घर बुलाकर दुर्व्यवहार कर सकते हैं… कहीं आपके साथ भी कुछ न हो जाए. मुझे आपकी चिंता है.”

दरअसल स्वाति मालीवाल का आरोप है कि पिछले साल दिल्ली के सीएम आवास पर उनके साथ ‘बदसलूकी और मारपीट’ की गई थी. स्वाति का दावा है कि अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था.

बहस के दौरान रेखा गुप्ता ने कोविड काल का जिक्र करते हुए पूर्व AAP सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य बजट का कम इस्तेमाल किया गया. इसके कारण लाखों लोगों को दवा नहीं मिली. मरीज अस्पतालों में भटकते रहे. सीएम ने कहा कि कोरोना के समय जिन डॉक्टरों और मरीजों ने तकलीफें झेली थीं, आज उनके दिल पर क्या गुजर रही होगी?

रेखा गुप्ता ने सदन में दावा किया कि अब तक AAP सरकार के भ्रष्टाचार से जुड़ी केवल दो रिपोर्ट सामने आई हैं, अभी तो कुल 12 रिपोर्ट आनी बाकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “आपदा सरकार के 10 सालो में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. मरीजों को नकली दवाएं दी गईं. वहीं पेमेंट असली लिया गया. सफाई, दवाई, टेस्ट और भर्ती के नाम पर घोटाला हुआ. इसके लिए AAP को शर्म आनी चाहिए.”

सीएम रेखा ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार की परतें अभी खुलनी शुरू हुई हैं. यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा.

वीडियो: सीएम बनते ही रेखा गुप्ता को आतिशी ने क्या याद दिला दिया?

Advertisement