दिल्ली एसिड अटैक: आरोपी की पत्नी का दावा- 'लड़की के पिता ने मेरा रेप किया...'
Delhi Acid Attack की घटना रविवार, 26 अक्टूबर को लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुई. जब छात्रा एक्स्ट्रा क्लास के लिए जा रही थी, तब उस पर तेजाब फेंका गया. इसके बाद आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने पीड़िता छात्रा के पिता के खिलाफ शिकायत दी.

दिल्ली के अशोक विहार में 20 साल की दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में नया मोड़ आ गया है. आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने अब पीड़ित छात्रा के पिता अकील पर ‘रेप और अश्लील फोटो’ भेजने का आरोप लगाया है.
पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र की पत्नी पहले शुक्रवार, 24 अक्टूबर को भलस्वा थाने गई थीं. उन्होंने वहां पुलिस से कहा कि अकील ने उन्हें अश्लील फोटो भेजे हैं और वो चाहती हैं कि ये फोटो डिलीट कर दिए जाएं. लेकिन रविवार, 26 अक्टूबर को एसिड अटैक की घटना होने के बाद उन्होंने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में जितेंद्र की पत्नी ने आरोप लगाया कि अकील ने उनके साथ ‘रेप’ किया और फिर उन अश्लील तस्वीरों को उनके पति जितेंद्र को भेजा. पुलिस ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर FIR दर्ज की जा रही है.
इससे पहले एसिड अटैक की घटना रविवार, 26 अक्टूबर को लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुई. जब छात्रा एक्स्ट्रा क्लास के लिए जा रही थी, तब उस पर तेजाब फेंका गया. पुलिस ने बताया कि छात्रा एक नॉन-कॉलेज स्टूडेंट है. मतलब लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा नहीं है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी जितेंद्र अपने दो साथियों- ईशान और अरमान के साथ बाइक पर आया था. इन्होंने कथित तौर पर छात्रा पर एसिड फेंका और वहां से भाग निकले. चेहरा बचाने की कोशिश में छात्रा के दोनों हाथ जल गए, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि वो खतरे से बाहर है.
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र पिछले डेढ़ साल से उसका पीछा कर रहा था. एक महीने पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. घटना के बाद क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस घटना के बाद दिल्ली में फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है. कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन (NSUI) ने इस हमले की निंदा की. NSUI ने राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर दिल्ली पुलिस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर सवाल उठाए.
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा,
“दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर दिनदहाड़े एसिड फेंका गया. दरिंदों ने उसका पीछा किया और विरोध करने पर एसिड फेंका. दिल्ली पुलिस और सरकार दोनों सो रहे हैं. अगर BJP सच में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देती, तो ऐसी भयावह घटनाएं रुकतीं. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सजा दी जाए.”
वरुण चौधरी ने कहा कि उत्पीड़न और हिंसा की बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद प्रशासन उदासीन और सुस्त बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि NSUI पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और इंसाफ मिलने तक अपनी आवाज उठाती रहेगी.
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के अध्यक्ष और BJP के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र नेता आर्यन मान ने बताया कि उन्होंने एसिड अटैक पीड़िता से मुलाकात की है. मान ने कहा,
“मैं अपनी बहन से मिला और उन्होंने बताया कि आरोपी डेढ़ साल से उनका पीछा कर रहा था और उन्होंने उसे बार-बार दूर रहने के लिए कहा था. इसके बावजूद वो बदतमीजी करता रहा. उन्होंने बताया कि तीन लोग बाइक पर आए, एसिड की एक बोतल निकाली और उन पर फेंकने की कोशिश की. उन्होंने अपना बैग उठाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन एसिड उनके दोनों हाथों पर लग गया और वो पांच फीसदी जल गई. उन्होंने यह भी बताया कि एसिड फेंकने वाला अपराधी जितेंद्र है... वो शादीशुदा है और उसका डेढ़ साल का बच्चा है... तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.”
आर्यन मान ने कहा कि शादीशुदा और एक बच्चे का पिता होने के बावजूद जितेंद्र को शर्म नहीं आई कि उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर एसिड अटैक किया. मान ने आगे कहा कि आरोपी ने छात्रा पर एसिड अटैक करके अपनी हद पार की है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
वीडियो: समय रैना के डार्क ह्यूमर ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट पंहुचा दिया, विकलांग समुदाय पर किया था कमेंट



