The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi AAP MLA Naresh Balyan arrested in extortion case Delhi court

नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने पूछे अमित शाह से सवाल, विधायक को पीड़ित बताया

Naresh Balyan News: Naresh Balyan को Delhi Police Crime Branch ने अपने आरके पुरम स्थित ऑफ़िस में पूछताछ के लिए बुलाया था. बाद में गिरफ़्तारी हुई.

Advertisement
Delhi AAP MLA Naresh Balyan arrested in extortion case Delhi court
पिछले साल के एक कथित जबरन वसूली के मामले में नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी हुई है. (फ़ोटो - Facebook/Naresh Balyan)
pic
हरीश
1 दिसंबर 2024 (Updated: 1 दिसंबर 2024, 12:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नरेश बाल्यान की गिरफ़्तारी के बाद BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीते कुछ दिनों से वो दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते अपराध के चलते उनसे चुप नहीं रहा गया. लेकिन इसके बाद उन्हीं पर हमला करवा दिया गया. बाद में AAP के MLA को गिरफ़्तार किया गया, जिसका बस इतना कुसूर है कि वो गैंगस्टर्स का विक्टिम है.

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा,

मैं दिल्ली की ख़राब होती जा रही कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा हूं. मुझे लगा था कि मेरे ऐसा करने से केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी कुछ कार्रवाई करेंगे. लेकिन इसके बजाय मेरे ऊपर ही हमला करवा दिया गया. बीते दिन हमारे एक MLA को गिरफ़्तार कर लिया गया. उस MLA का कुसूर बस इतना था कि वो भी गैंगस्टर्स का विक्टिम है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तार किया है. ये गिरफ़्तारी एक साल पुराने कथित जबरन वसूली के मामले और एक गैंगस्टर से कथित संबंधों के चलते हुई है. 1 दिसंबर को उन्हें दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया जाएगा. बताया गया कि क्राइम ब्रांच नरेश बाल्यान की पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है. बाल्यान को पहले क्राइम ब्रांच ने दक्षिण दिल्ली के आर.के.पुरम स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

बाद में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि बाल्यान की गिरफ़्तारी इसलिए हुई क्योंकि वो शुरुआती पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे.

नरेश बाल्यान दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक हैं. 30 नवंबर को उनकी गिरफ़्तारी से कुछ ही समय पहले BJP ने एक ऑडियो शेयर किया. इसमें 2 से 3 लोग आपस में बात करते सुनाई दे रहे हैं. BJP का आरोप है कि ऑडियो में नरेश बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ़ नंदू की आवाज़ है और वो लोग कथित तौर पर दिल्ली के एक बिल्डर और अन्य लोगों को धमकाने और उनसे फिरौती वसूलने के बारे में बात कर रहे हैं.

इस ऑडियो को लेकर BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया और दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस भी की. उन्होंने आरोप लगाया कि बाल्यान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की मंजूरी से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. विधायक नरेश को पार्टी से सस्पेंड करने की भी मांग की गई.

हालांकि, आम आदमी पार्टी ने BJP के आरोपों को खारिज कर दिया और गिरफ्तारी को ‘अवैध’ करार दिया है. AAP के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,

जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ आवाज उठाई, तब से इसे रोकने के बजाय, BJP और अमित शाह, केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान को गिरफ़्तार किया है.

संजय सिंह का कहना है कि नरेश बाल्यान ने ख़ुद धमकी मिलने पर कपिल सांगवान के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में उन्हें सुरक्षा भी मिली. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने एक ‘फ़ेक ऑडियो’ पर रोक लगाई थी. इसके बावजूद BJP ने उसी ऑडियो क्लिप को फिर से चलाया है. वो भी न्यायपालिका के ऑर्डर को ना मानते हुए.

वीडियो: अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा पर आम आदमी पार्टी ने क्या चिंता जता दी?

Advertisement

Advertisement

()