The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • dehradun daroga drunk driving vehicles collision suspended

देहरादून में नशे में धुत थानेदार ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी, SP ने तुरंत 'इलाज' कर दिया

मामला देहरादून के राजपुर का है. वहां के थाना इंचार्ज देर रात नशे में धुत होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दिया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement
dehradun daroga drunk driving vehicles collision suspended
नशे में धुत एक दरोगा ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
2 अक्तूबर 2025 (Updated: 2 अक्तूबर 2025, 09:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के देहरादून में नशे में धुत एक दरोगा ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कुछ गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ. लेकिन गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस दौरान लोगों ने विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इंडिया टुडे से जुड़े सागर शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला देहरादून के राजपुर का है. वहां के थाना इंचार्ज देर रात नशे में धुत होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दिया. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने थानेदार को पकड़ लिया. वहीं लोगों ने भारी हंगामे के बीच पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने लेकर गई.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोगों की भीड़ इकट्ठा है. वहीं आरोपी दरोगा कुर्सी पर बैठा हुआ है. इस दौरान लोग कहते हैं कि यह पुलिस वाला है. इसके बाद वीडियो में गाड़ियों के टूटे दरवाजे और बोनट दिखाई दे रहे हैं. वहीं दरोगा कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार में अस्पताल की फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, नर्स बोली- ‘मजा आया, और बच्चा पैदा करेगी?’

वीडियो वायरल होने के बाद SSP अजय सिंह देहरादून ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने नशे में धुत थाना इंचार्ज को निलंबित कर दिया. इंडिया टुडे से फोन पर बातचीत में SSP अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर सस्पेंड किया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं SP देहरादून प्रमोद कुमार ने भी CO को मेडिकल कराने का निर्देश दिया है. राजपुर थाने में नया प्रभारी नियुक्त किया गया है.

वीडियो: उत्तराखंड चुनाव: देहरादून की लड़कियों ने पेट्रियार्की को लेकर बड़ी बात कह दी!

Advertisement

Advertisement

()