The Lallantop
Advertisement

रक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, CDS अब तीनों सेनाओं को दे सकेंगे संयुक्त आदेश

साल 2025 की शुरुआत में ही Defence Minister Rajnath Singh ने कहा था कि ये देश की Armed Forces के लिए ‘Reforms’ का साल है. इसी कड़ी में Chief Of Defence Staff (CDS) को Joint Orders देने के लिए अधिकृत किया गया है.

Advertisement
defence minister Rajnath Singh authorises Defence Chief to issue joint orders to 3 services
रक्षा मंत्री और सीडीएस के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख (PHOTO-India Today/PTI)
pic
मानस राज
25 जून 2025 (Published: 02:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) को मॉडर्न बनाने और परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव (Secretary, Department of Military Affairs) को तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त निर्देश और संयुक्त आदेश जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया है. पहले की व्यवस्था में दो या अधिक सर्विसेज़ से संबंधित निर्देश/आदेश प्रत्येक सेवा द्वारा अलग-अलग जारी किए जाते थे. यानी अगर आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए कोई एक ही आदेश देना होता था, तो इसे तीनों के चीफ की ओर से जारी किया जाता था. अब CDS को ये ताकत दे दी गई है.

24 जून, 2025 को CDS की ओर से ‘Approval, Promulgation and Numbering of Joint Instructions and Joint Orders’ पर पहला संयुक्त आदेश जारी किया गया. इस आदेश में प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और क्रॉस-सर्विस यानी सेना के तीनों अंगों केे बीच सहयोग को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया गया. साल 2025 की शुरुआत में ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ये देश की सेनाओं के लिए ‘Reforms’ का साल है. इसी कड़ी में सेनाओं को और भी व्यवस्थित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. 

जैसे रक्षा खरीद में होने वाली देरी के लिए ‘डिफेंस प्रोक्योरमेंट प्रोसीजर’ (Defence Procurement Procedure) में बदलाव किए गए. फाइटर जेट्स की तेज डिलीवरी के लिए प्राइवेट पार्टनर्स को शामिल करने पर काम शुरू हुआ. इसी कड़ी में अब तीनों सेनाओं में बेहतर तालमेल बने, इसके लिए सीडीएस को जॉइंट ऑर्डर जारी करने की ताकत दी गई है. यह कदम सेना, नौसेना और वायु सेना के बीच अधिक तालमेल और संयुक्तता के लिए थिएटराइजेशन मॉडल (Integrated Theatre Command) को लागू करने के सरकार के प्रयासों के बीच उठाया गया है. इस मामले पर रक्षा मंत्रालय ने कहा

सशस्त्र बलों के मॉडर्नाइजेशन और परिवर्तन की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त निर्देश और संयुक्त आदेश जारी करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव को अधिकृत किया है.

थियेटराइजेशन मॉडल के तहत सरकार सेना, वायुसेना और नौसेना की क्षमताओं को एक साथ इंटीग्रेट करना यानी जोड़ना चाहती है. युद्ध और मिशंस के लिए तीनों फोर्सेज़ एक-दूसरे के संसाधनों का बेहतर उपयोग करना चाहती हैं. थियेटर कमांड से तीनों सेनाएं एक दूसरे के साथ बेहतर सहयोग कर पाएंगी. योजना के अनुसार, प्रत्येक थियेटर कमांड में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स, तीनों की यूनिट्स होंगी और वे सभी क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए एक साथ, एक यूनिट के रूप में काम करेंगी.

वीडियो: सीजफायर टूटने पर ईरान-इजरायल पर गुस्साए ट्रंप क्या बोल गए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement