The Lallantop
Advertisement

बीवी से वॉट्सऐप चैट कर रहा था 6 साल पहले 'मर चुका' शख्स, पुलिस ने दबोच लिया

2017 में आरोपी ने अपने रिश्तेदारों और कई अन्य लोगों से निवेश के बहाने करोड़ों रुपये कंपनी को दिलवाए थे. लेकिन 2017 में कंपनी पैसे लेकर भाग गई. 2019 में लोगों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया. जिसके बाद वह फरार हो गया.

Advertisement
dead person was found alive after six years arrested by UP police
लोगों के पैसे लेकर भाई गया था आरोपी. (सांकेतिक फोटो- AI Image)
pic
रिदम कुमार
17 अप्रैल 2025 (Published: 03:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुलिस ने एक ऐसे शख़्स को गिरफ्तार किया है जिसे छह साल से मरा हुआ माना जा रहा था. आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. यहां रहकर वह ऑटो चला रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब पता चला कि वह पत्नी से वॉट्सऐप चैट करता था. बाद में पुलिस ने ट्रैक करके उसे धर दबोचा. आरोपी कई साल पहले फ्रॉड करके भाग गया था. इस दौरान पत्नी ने उसकी हत्या का केस दर्ज कराया था. तभी से उसे मरा माना जा रहा था.

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम अरविंद चौहान है. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. 2017 में आरोपी ने अपने रिश्तेदारों और कई अन्य लोगों से निवेश के बहाने करोड़ों रुपये कंपनी को दिलवाए थे. लेकिन 2017 में कंपनी पैसे लेकर भाग गई. 2019 में लोगों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, जब लोग पैसे वापस करने के लिए जबरदस्ती करने लगे तो वह अपना मोबाइल घर छोड़कर लखनऊ भाग गया. यहां रहकर ऑटो चलाने लगा. नंबर बदलकर पत्नी से बात कर रहा था. पत्नी को सारे खेल की जानकारी थी. उसने 2024 में कोर्ट के दखल से लापता होने और हत्या का केस दर्ज कराया था. दो लोगों को हत्या का आरोपी बताया था. इन्हीं लोगों ने आरोपी, उसकी पत्नी और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज भी कराया था.

मामले में पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपी के घरवालों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड निकाले गए. इसमें कई बातों पर पुलिस को शक हुआ. जांच में उसके लखनऊ में रहने का भी पता चला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. 

पुलिस पूछताछ में कबूला गुनाह

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस अपना गुनाह कबूला है. उसने माना कि जिन लोगों से उसने पैसे लिए थे उन्होंने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. यह भी माना कि उसकी पत्नी ने कोर्ट में झूठा हलफनामा देकर दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया. इसके अलावा, यह भी माना कि आरोपी ने इन्हीं लोगों से धोखाधड़ी करके 42000 रुपये अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवाए थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वीडियो: DU कॉलेज की प्रिंसिपल ने क्लास को गोबर से लीपा, तो DUSU अध्यक्ष ने उनके ऑफिस में गोबर फेंका

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement