The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Darjeeling Bridge Collapse in Mirik Area, 6 dead West Bengal

दार्जिलिंग में भारी बारिश से तबाही, पुल ढहने से 6 लोगों की मौत, भूस्खलन से सड़कें बंद

Darjeeling Bridge Collapse: यह लोहे का पुल कस्बों और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाला अहम पुल था. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नदी के किनारे बने घर ताश के पत्तों की तरह नदी में समा गए.

Advertisement
Darjeeling Bridge Collapse in Mirik Area, 6 dead
घटना का वीडियो भी आया है सामने. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
अनुपम मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
5 अक्तूबर 2025 (Published: 12:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रविवार 5 अक्टूबर को भारी बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई. भूस्खलन की चपेट में आए 7 लोगों की मौत हो गई है. भारी बारिश की वजह से एक लोहे का पुल भी ढह गया है. यह पुल दार्जिलिंग जिले के कस्बों और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाला अहम पुल था.  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जो पुल ढहा है वह मिरिक और कुर्सियांग इलाकों के कस्बों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ता था. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नदी के किनारे बने घर ताश के पत्तों की तरह नदी में समा गए. पूरी नदी मलबे से पटी हुई दिखाई दे रही है. 

वहीं, सौरानी के धारा गांव से तीन लोगों की मौत की खबर है. मिरिक बस्टी इलाके में दो और बिष्णु गांव में एक शख्स की जान गई है. दार्जिलिंग के दिलाराम में एक बड़ा पेड़ गिर गया है. हुसैन खोला इलाके से भी भूस्खलन की खबर है. 

Darjeeling
मलबे से पटी पड़ी सड़कें. (फोटो- इंडिया टुडे)
नेशल हाइवे पर हुआ भूस्खलन

रिपोर्ट के मुताबिक, कर्सियांग इलाके के पास नेशनल हाइवे 110 पर मौजूद हुसैन खोला में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है. बताया गया कि भूस्खलन ने गांवों से लेकर नेशनल हाइवे तक सड़कों को कीचड़ में दबा दिया है.

SP ने क्या बताया?

दार्जिलिंग जिला पुलिस के कुर्सियांग के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि मलबे से 7 शव निकाले जा चुके हैं. हमें दो और लोगों के बारे में जानकारी मिली है. उनके शवों को निकालने का काम भी किया जा रहा है. दार्जिलिंग जाने वाले कुर्सियांग रोड पर दिलाराम में भूस्खलन हुआ है. वह सड़क बंद है. 

रॉय के मुताबिक, गौरीशंकर में भूस्खलन के कारण रोहिणी रोड भी बंद है. पनकाहाबरी रोड की हालत बेहद खराब है. तीन से चार घंटे में तिनधारिया के रास्ते मिरिक में मौजूद सभी टूरिस्टों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

विपक्ष के नेता की सरकार से अपील

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार से लोगों की मदद करने की अपील है. उन्होंने X पर लिखा कि सरकार को संकटग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों के लिए खाना, पानी, दवाइयां और शेल्टर जैसी चीजों की व्यवस्था करनी चाहिए.

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग ने रविवार सुबह तक दार्जिलिंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी जैसे कई इलाकों में भारी बारिश की बात कही है. इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कहा कि उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग के पड़ोसी जिले अलीपुरद्वार में सोमवार 6 अक्टूबर सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी. 

वीडियो: महाराष्ट्र में मानसून ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, लगातार बारिश से पुल टूटा, कई इलाकों में येलो अलर्ट

Advertisement

Advertisement

()