'हमारे बराबर की नहीं हो', गरबा खेलने गई दलित महिला संग बदसलूकी; बाल खींचकर बाहर निकाला!
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी महिलाओं ने न सिर्फ उसे जातिवादी गालियां दीं, बल्कि धमकी भी दी कि अगर दोबारा गरबा में जाने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. क्या है पूरा मामला?

गुजरात (Gujarat) के महिसागर जिले में गरबा खेलने गई एक दलित महिला के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के साथ न सिर्फ अभद्रता की गई, बल्कि उसे जातिसूचक गालियां देकर कार्यक्रम से बाहर भी निकाल दिया गया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
क्या है मामला?इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला महिसागर जिले के वीरपुर तालुका का है. पीड़िता की पहचान रिंकू वानकर (25) के तौर पर हुई है, जो गांधीनगर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC) की चौथे साल की स्टूडेंट है. रिंकू ने आरोप लगाया कि वे अपनी एक दोस्त के साथ गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गईं थीं. तभी लोमा पटेल, रोशनी पटेल और वृष्टि पटेल ने पहले तो उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डांटा और फिर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. रिंकू ने अपनी FIR में कहा,
बहस के बाद, उन्होंने जातिवादी गालियां दीं और कहा, “ये लोग हमारे बराबर नहीं हैं और हमारे साथ गरबा नहीं खेल सकते.” उस समय, मैंने प्रवीण नरसिंह ठाकोर से शिकायत की कि हमें अपमानित किया जा रहा है... लेकिन उसी समय, लोमा, रोशनी और मीना पटेल एक साथ आ गईं और मेरे साथ मारपीट करने लगीं.…"
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी महिलाओं ने उनके बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर निकाल दिया, जबकि बाकी लोगों ने उन्हें इस घटना का वीडियो बनाने से भी रोका.
ये भी पढ़ें: गरबा में किस कर रहा था कपल, बवाल इतना बढ़ा की राज्य सरकार को बयान देना पड़ा
शिकायत में आगे कहा गया है,
उन्होंने न सिर्फ मुझे जातिवादी गालियां दीं, बल्कि मुझे धमकी भी दी कि अगर मैंने दोबारा उसी गरबा में जाने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे..."
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के साथ-साथ SC/ST (अत्याचार निवारण) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. महिसागर के पुलिस अधीक्षक (SP) सफीन हसन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शिकायतकर्ता और आरोपी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली