The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Customer Shocked As Blinkit Delivery Agent Arrives In Thar publich reacts with humour

थार से आया Blinkit का डिलीवरी बॉय, लोगों ने कहा महिंद्रा की नई स्कीम

Instagram User ने Blinkit नाम के ऑनलाइन स्टोर से घर का सामान मंगवाया था. हमेशा की तरह उन्हें उम्मीद थी कि उनका डिलीवरी बॉय किसी दो-पहिया गाड़ी से आएगा. लेकिन जैसे ही उनका ऑर्डर उनके दरवाजे पर Thar से पहुंचा, दिव्या अवाक रह गईं.

Advertisement
Customer Shocked As Blinkit Delivery Agent Arrives In Thar publich reacts with humour
यूजर ने थार से आए डिलीवरी का वीडियो बनाया (PHOTO-Screengrab Instagram)
pic
मानस राज
19 सितंबर 2025 (Published: 08:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खाना ऑर्डर (Online Food Order) करते समय या क्विक डिलीवरी एप्स (Quick Delivery Apps) से कोई सामान मंगाते समय हमारे दिमाग में क्या छवि बनती है? शायद कुछ ऐसी की एक टू-व्हीलर से एक आदमी डिलीवरी कंपनी की टी-शर्ट पहले हमारा ऑर्डर लेकर आएगा. लेकिन इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल है जिसमें Blinkit का एक डिलीवरी एजेंट किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक नहीं बल्कि चमचमाती हुई महिंद्रा थार (Delivery Boy in Thar) से राशन की डिलीवरी करने आया है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर दिव्या श्रीवास्तव (@divyagroovezz) नाम की एक यूजर ने 2 सितंबर को इसका वीडियो शेयर किया है. दरअसल दिव्या ने Blinkit नाम के ऑनलाइन स्टोर से घर का सामान मंगवाया था. हमेशा की तरह उन्हें उम्मीद थी कि उनका डिलीवरी बॉय किसी दो-पहिया गाड़ी से आएगा. लेकिन जैसे ही उनका ऑर्डर उनके दरवाजे पर पहुंचा, दिव्या अवाक रह गईं. उन्होंने देखा कि डिलीवरी बॉय एक चमकती हुई काले रंग की महिंद्रा थार से उतरा. ये देख कर वो चौंक गई और कहा

भाई, ये थार में डिलीवरी करने आया है.

वीडियो के कैप्शन में दिव्या ब्लिंकिट और थार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा को टैग करते हुए लिखती हैं, 

क्या आप सच में अपने डिलीवरी बॉयज को इतने पैसे देते हो? या महिंद्रा, क्या आजकल आप थार को बहुत कम दाम में बेच रहे हैं?

आमतौर पर ट्रैफिक से बचने के लिए बाइक इस्तेमाल करने वाले Blinkit का महिंद्रा थार का इस्तेमाल चलन से बिल्कुल अलग था. इसकी असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन इंटरनेट यूजर्स ने दिव्या के पोस्ट पर कई मजेदार और क्रिएटिव रिएक्शंस दिए हैं. कुछ लोगों ने कहा कि कि शायद किसी ब्रांच के मालिक ने बाइक खराब होने की वजह से ऐसा किया होगा, जबकि कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि एजेंट एसयूवी का खर्चा कम करने के लिए कुछ और कर रहा है. 

एक यूजर ने शायरी के अंदाज में रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘पहले थे दीवाने, अब लगे कमाने’. वहीं एक यूजर ने इस विदेश में नौकरी से जोड़ते हुए बताया कि जर्मनी जैसे कई यूरोपीय देशों में नौकरी के लिए 6 महीने का एक्सपीरिएंस मांगा जाता है. मैं दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसे लोगों को जानता हूं जो बाहर देशों में जाने के लिए ये काम करते हैं.

वीडियो: न्यू ईयर पार्टी में बढ़ी बर्फ, चिप्स, कॉन्डम की डिमांड, ब्लिंकिट के सीईओ ने शेयर की लिस्ट

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()