The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Covid Cases In Delhi-NCR: Three Covid positive Case Arrived in Gurugram, Faridabad

Covid-19 पहुंचा दिल्ली के करीब, गुरुग्राम और फरीदाबाद में निकले केस

Covid Cases In Delhi-NCR: इस समय एशिया के तमाम देशों में जो मामले बढ़ रहे हैं, वे कोरोना वायरस के JN.1 वेरिएंट की वजह से बढ़ रहे हैं. भारत में कई नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Covid Cases In Delhi-NCR: Three Covid positive Case Arrived in Gurugram, Faridabad
देश में 200 से ज़्यादा एक्टिव मामले हैं. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
23 मई 2025 (Updated: 23 मई 2025, 04:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दिल्ली के पड़ोस में दस्तक दे दी है. गुरुग्राम और फरीदाबाद (Covid Cases In Delhi-NCR) से कुल तीन केस सामने आए हैं. गुरुग्राम (Gurugram Covid Case) में कोरोना के दो केस सामने आए हैं. वहीं फरीदाबाद (Faridabad Covid Case) से एक मामला सामने आया है. तीनों मरीज़ों को आइसोलेशन (Covid Isolation) में रखा गया है. इन जिलों के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, गुरुग्राम में 31 वर्षीय महिला कोविड पॉज़िटिव पाई गई है. वो हाल ही में मुंबई से लौटी थीं. वहीं एक 62 साल के सीनियर सीटिजन भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.  

उधर, फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र के सेहतपुर का रहने वाला 28 साल का युवक कोविड पॉज़िटिव मिला है. वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. इस शख्स को पिछले कई दिनों से बुखार, खांसी और ज़ुकाम था. इसके बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. यहां उसके कोविड पॉज़िटिव होने का पता चला.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के JN.1 वेरिएंट की वजह से बढ़ रहे मरीज, जानें कितना खतरनाक है

गुरुग्राम हेल्थ डिपार्टमेंट के डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया,

गुरुग्राम में दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग उन पर नज़र रख रहा है. उन्हें अपने परिवार से दूर रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है ताकि उनके सैंपल की भी जांच की जा सके.

फरीदाबाद में मिले मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सफदरजंग अस्पताल मैनेजमेंट को पत्र लिखकर संक्रमित व्यक्ति के गले की लार के सैंपल उपलब्ध कराने को कहा है. फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रामभगत ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद वैरिएंट की पुष्टि होगी. फिलहाल युवक और उसका पूरा परिवार स्वस्थ है.

कोविड के कितने एक्टिव केस?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 19 मई तक देश में कोरोना वायरस के 257 एक्टिव मामले थे. एशिया के तमाम देशों में जो मामले बढ़ रहे हैं, वे कोरोना वायरस के JN.1 वेरिएंट की वजह से बढ़ रहे हैं. यह कोई नया वेरिएंट नहीं है. अगस्त 2023 में JN.1 वेरिएंट से जुड़ा पहला मामला सामने आया था. JN.1 वेरिएंट, ओमिक्रॉन वेरिएंट का ही एक म्यूटेटेड सब-वेरिएंट है. म्यूटेशन यानी जब किसी वायरस के जीन में कोई बदलाव आए और फिर उसकी बनावट बदल जाए.

क्यों बढ़ रहे कोरोना के केस?

डॉक्टरों के मुताबिक, कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने के दो कारण हैं. पहला कारण गर्मियों का मौसम है. ऐसा देखा गया है कि गर्मियों में वायरस का इंफेक्शन तेज़ी से बढ़ता है. दूसरा कारण वायरस में बदलाव है. समय के साथ वायरस भी अपने रूप-रंग को बदलता है. नया वेरिएंट JN.1, ओमिक्रॉन का ही म्यूटेट होकर बना एक सब-वेरिएंट है. इस वेरिएंट के जीन्स में कुछ बदलावों के कारण ये पुराने कोविड वेरिएंट्स की तुलना में 30 प्रतिशत तेज़ी से फैल सकता है.

वीडियो: तारीख: कहानी बप्पा रावल की जिन्होंने आक्रांताओं को भगा-भगाकर मारा

Advertisement