The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Covid 19 wave in Asia infections rise in Hong Kong and Singapore

वापस आ गया कोरोना, इन एशियाई देशों की सरकार टेंशन में

एशिया में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. हांग-कांग और सिंगापुर सिटी जैसे घनी आबादी वाले शहरों में कोरोना संक्रमण की एक नई लहर देखने को मिल रही है.

Advertisement
Corona
एशिया में कोरोना की नई लहर (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
16 मई 2025 (Published: 11:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया में कोरोना (Covid-19 In Asia) एक बार फिर पांव पसार रहा है. ब्लूमबर्ग के हवाले से इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि हांग-कांग और सिगांपुर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. हांग-कांग के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र के अधिकारी अल्बर्ट एयू (Albert Au) ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शहर में कोविड-19 के मामले काफी बढ़ गए हैं. हाल के दिनों में सांस संबंधी सैंपल्स में कोविड पॉजिटिविटी दर पिछले साल के बाद से सबसे ऊंचे स्तर पर है.

उन्होंने बताया कि 3 मई 2025 तक के हफ्ते में कोरोना के 31 गंभीर मामले सामने आए थे. डेथ रेट भी बढ़ गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना वायरस सीवेज के पानी में पाए गए हैं. इससे संक्रमित होकर बहुत से लोग बीमारी के लक्षणों के साथ अस्पतालों और क्लीनिकों में जा रहे हैं.

सिंगापुर में भी कोविड

एशिया का एक और भीड़भाड़ वाला देश सिंगापुर कोविड-19 की चपेट में है. यहां भी वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस महीने में साल की पहली कोरोना अपडेट दी है. उन्होंने बताया कि 3 मई को समाप्त हफ्ते में कोविड-19 के मामले पिछले हफ्ते की तुलना में 28% बढ़कर लगभग 14 हजार 200 हो गए. कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों का आंकड़ा 30 फीसदी बढ़ा है. 

मंत्रालय का कहना है कि इस बढ़ोतरी का कारण कम होती रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) भी हो सकती है. हालांकि इसके सबूत नहीं हैं कि वायरस का कोई नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक या खतरनाक है.

चीन में भी कोविड के मामलों में नई लहर देखने को मिल रही है. 4 मई तक पिछले 5 हफ्तों में यहां पॉजिटिविटी की दर दोगुनी हो गई है. थाईलैंड में भी इस साल 2 बार बड़े स्तर पर कोरोना के मामले देखे गए थे.

वहीं भारत की बात करें तो यहां फिलहाल कोरोना के फिर से फैलने की कोई सूचना नहीं है.

वीडियो: तुर्किए की बड़ी कंपनी पर इंडिया का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान को भाई बताना मंहगा पड़ गया

Advertisement