The Lallantop
Advertisement

कोरोना का कहर लौटा! 24 घंटे में 11 मौतें, केरल में सबसे ज़्यादा मौतें, दिल्ली-महाराष्ट्र में अलर्ट

Covid-19 Case Update: केरल में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले सभी सात लोग 60 साल से ऊपर के थे. कोरोना के अलावा उन्हें कैंसर, किडनी और निमोनिया जैसी बीमारियां भी थीं. केरल में ही सबसे ज़्यादा एक्टिव केस हैं.

Advertisement
Covid-19 Update: Death Toll Rise Above 100 Countrywide, 11 Death Reported In One Day
(फाइल फोटो- पीटीआई)
pic
रिदम कुमार
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 11:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Covid-19 के मामलों में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है. इसी के साथ देश में Corona से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. अब तक देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 108 पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 11 कोविड पॉज़िटिव लोगों की जान गई. ये एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतें हैं.  केरल में सात मौतें हुईं. वहीं, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में एक-एक मौत हुई.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले सभी के सात लोग 60 साल से ऊपर के थे. कोरोना के अलावा उन्हें कैंसर, किडनी और निमोनिया जैसी बीमारियां भी थीं. केरल में 1 जनवरी 2025 के बाद से कोरोना की वजह से सबसे ज़्यादा 35 मौतें हुई हैं.

वहीं राजधानी दिल्ली में एक 67 वर्षीय कोविड पॉज़िटिव पेशेंट ने जान गंवाई. उसे फेफड़ों का कैंसर भी था. स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोहराया कि कोविड के कारण मरने वालों में से ज़्यादातर को कैंसर, किडनी की बीमारी और हार्ट जैसी बीमारियां (Comorbidities) थीं.

कोरोना एक्टिव केस

इससे इतर अगर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो केरल में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस हैं. यहां 1,920 कोविड पॉज़िटिव पेशेंट हैं. इसके बाद गुजरात (1,433), दिल्ली (649) और महाराष्ट्र (540) हैं. यूपी, राजस्थान और हरियाणा ने भी पिछले हफ्ते कुछ कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं.

कोविड-19 नए केस

नए केसों बात करें तो सोमवार 16 जून को देश में कुल 119 नए मामले सामने आए. सबसे ज़्यादा 87 केस केरल से सामने आए. इसके बाद महाराष्ट्र से 38 नए मामले सामने आए. यूपी से 37 और दिल्ली से 33 नए केस सामने आए. राजस्थान में भी कोरोना के 30 नए केस आए.

कोरोना सब-वेरिएंट

माना जा रहा है कि कोरोना मामलों में उछाल इसके नए सब-वेरिएंट के कारण देखने को मिल रहा है. कोरोना का यह सब-वेरिएंट पिछले इन्फेक्शन और वैक्सिनेशन से बनी एंटीबॉडी को चकमा दे सकता है. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि सब-वेरिएंट के गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं.

कोविड के ज़्यादातर केसों को घर पर ही रहकर ठीक करने की सलाह दी जा रही है. लेकिन एहतियात के तौर पर केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो: एयर इंडिया के एक और ड्रीमलाइनर में आई गड़बड़ी, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement