The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Congress Yuva Udaan Yojana scheme offers Rs 8,500 to Delhi's educated unemployed youth

दिल्ली में कांग्रेस का एलान- सरकार बनने पर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 8500 रुपये

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने दिल्ली के युवाओं के लिए एक नई स्कीम की घोषणा की. इसका नाम है Congress Yuva Udaan Yojana, इस योजना के तहत शिक्षित-बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे.

Advertisement
Congress Yuva Udaan Yojana
काग्रेंस पार्टी ने दिल्ली के युवाओं के लिए नई स्कीम का एलान किया (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
12 जनवरी 2025 (Updated: 13 जनवरी 2025, 03:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस पार्टी ने रविवार, 12 जनवरी को दिल्ली के युवाओं के लिए नई स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम का नाम है ‘युवा उड़ान योजना ’(Congress Yuva Udaan Yojana). इसके तहत पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपये हर महीने मिलेंगे. इससे पहले पार्टी महिलाओं और स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी योजनाओं का एलान भी कर चुकी है.

इंडिया टुडे से जुड़े अनमोल बाली की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने इस योजना के बारे में बताया. उन्होंने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

"आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है. इस मौके पर हम युवाओं के लिए हमारी तीसरी गारंटी का एलान करने जा रहे हैं. 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अगर जीतती है, तो शिक्षित युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत 8,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को वर्क एक्सपीरियंस और फाइनेंशियली सपोर्ट देना है. ये योजना न सिर्फ बेरोजगार युवाओं की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक करेगी, बल्कि उनकी रोजगार क्षमता भी बढ़ाएगी."

इंडिया टुडे से बात करते हुए सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि दिल्ली और केंद्र की सत्ता में बैठी पार्टियों को लोगों ने बहुत मौका दे दिया है. अब ये दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. दोनों के बीच टकराव चल रहा है. दोनों सरकारें अपने वादे पूरे करने में विफल रही हैं. दिल्ली ने इस तरह की राजनीति कभी नहीं देखी है. पायलट के मुताबिक ऐसे में लोगों को एक नए विकल्प की जरूरत है.

INDIA गठबंधन में दरार पर सचिन पायलट ने कहा कि उनका गठबंधन मजबूत है. उन्होंने कहा कि पंजाब में AAP और कांग्रेस ने आमने-सामने चुनाव लड़ा था. इंडिया ब्लॉक मजबूत है. हर राज्य यूनिट की स्थिति अलग होती है. लोकतंत्र को बचाने के लिए लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन बनाया गया था.

बता दें कि 'युवा उड़ान योजना ' से पहले कांग्रेस पार्टी दो और योजनाओं का एलान भी कर चुकी है. इनके नाम हैं 'प्यारी दीदी योजना' और 'जीवन रक्षा योजना'. दिल्ली चुनाव जीतने पर कांग्रेस ने वादा किया है कि वो 'प्यारी दीदी योजना' के तहत हर महिला को प्रत्येक महीने 2500 रुपये देगी. जबकि 'जीवन रक्षा योजना' में हर दिल्ली वाले को 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा कवर दिया जाएगा.

वीडियो: दिल्ली चुनाव: AAP और भाजपा में पोस्टर वॉर, चुनावी हिंदू और चुनावी मुस्लिम कहा

Advertisement