The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Congress MP manickam tagore compares Al-Qaeda with RSS digvijaya singh

दिग्विजय की तारीफ पर गुस्साए कांग्रेस सांसद ने RSS की तुलना अलकायदा से कर दी, BJP भड़की

Congress सांसद Manickam Tagore ने Digvijaya Singh के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने RSS की तारीफ की थी.

Advertisement
Congress MP manickam tagore on RSS
मणिकम टैगोर ने RSS की तुलना अल-कायदा से की है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
28 दिसंबर 2025 (Updated: 28 दिसंबर 2025, 05:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना आतंकी संगठन अल-कायदा से की है. उन्होंने कहा कि दोनों ही नफरत फैलाते हैं और नफरत से कुछ सीखा नहीं जा सकता. मणिकम ने कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने RSS की तारीफ की थी.

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि RSS नफरत से बना संगठन है और यह नफरत फैलाता है. आगे उन्होंने कहा,

“क्या आप अल-कायदा से कुछ सीख सकते हैं? अल-कायदा नफरत फैलाने वाला संगठन है. यह दूसरों से नफरत करता है. उस संगठन से क्या सीखा जा सकता है? अगर सीखना ही है, तो अच्छे लोगों से सीखिए.”

इस दौरान मणिकम ने कांग्रेस पार्टी की भी तारीफ की और कहा कि कांग्रेस ने लोगों को एकजुट किया है. उन्होंने कहा,

“कांग्रेस 140 साल पुरानी पार्टी है. महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को जन आंदोलन में बदल दिया. क्या इस संगठन को नफरत फैलाने वाले उन संगठनों से कुछ सीखना चाहिए?…”

दिग्विजय सिंह ने क्या कहा था?

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार, 27 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक से ठीक पहले X पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने Quora वेबसाइट का एक पुराना फोटो शेयर किया, जिसमें पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं. दिग्विजय ने अपनी पोस्ट में लिखा,

"क्योरा साइट पर मुझे यह चित्र मिला. बहुत ही प्रभावशाली है. किस प्रकार RSS का जमीनी स्वयंसेवक व जनसंघ और BJP का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना. यह संगठन की शक्ति है. जय सिया राम."

RSS digvijaya singh
दिग्विजय सिंह का पोस्ट. (X @digvijaya_28)

बाद में, दिग्विजय ने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ संगठन की तारीफ की थी, न कि विचारधारा की. उन्होंने कहा कि वे RSS और PM मोदी की नीतियों के हमेशा विरोधी रहेंगे. कांग्रेस नेता मणिकम ने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह से जनता के साथ हैं और इस तरह के बयान राहुल गांधी के संघर्ष में मददगार नहीं है.

BJP ने की आलोचना

कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अब वोट बैंक की राजनीति के लालच में बेकाबू हो गई है. उन्होंने कहा,

हिंदू, सनातन, शिवसेना, भारत का अपमान करने के बाद अब वे एक राष्ट्रवादी संगठन को भी निशाना बना रहे हैं... एक ऐसे संगठन को, जो पिछले 100 वर्षों से राष्ट्रीय समर्पण और राष्ट्रीय सेवा के लिए काम कर रहा है, वे आतंकवादी कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: RSS को कोसने वाले दिग्विजय के बदले सुर, PM मोदी-आडवाणी का फोटो दिखा बोले- ‘जय सिया राम’

यह पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस ने RSS की तुलना किसी आतंकी संगठन से की है. इससे पहले कांग्रेस नेता उदित राज ने भी RSS को ‘आतंकी संगठन’ बताया था. 2 अक्टूबर को अपने एक बयान में उन्होंने कहा था,

RSS एक ‘आतंकी संगठन’ है. महात्मा गांधी के हत्यारे के संगठन का महिमामंडन हो रहा है. 

इसके अलावा, इसी साल 12 अक्टूबर को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा था कि RSS की मानसिकता ‘तालिबान ’जैसी है और उस पर बैन लगा देना चाहिए.

वीडियो: 'रेलवे ने छात्रों से RSS का गीत गवाया...', केरल CM पिनाराई विजयन भड़के, स्कूल क्या बोला?

Advertisement

Advertisement

()