रियल एस्टेट 'किंग' CJ Roy ने इनकम टैक्स रेड के दौरान आत्महत्या की
Confident Group chairman Death: रियल एस्टेट फर्म कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमेन रॉय चिरीयंकानदथ जोसेफ ने आत्महत्या कर ली है. घटना के वक्त उनके ऑफिस की बिल्डिंग में इनकम टैक्स की टीम मौजूद थी.
.webp?width=210)
रियल एस्टेट फर्म कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर रॉय चिरियानकंदथ जोसेफ ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. बताया गया है कि उन्होंने दफ्तर में ही अपनी जान दे दी. घटना के तुरंत बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कहा जा रहा है कि उन्होंने इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के डर से सुसाइड की है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जब ये घटना हुई, उस समय आयकर विभाग अधिकारी उनके ऑफिस की बिल्डिंग में ही थे. पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
रॉय चिरीयंकानदथ जोसेफ को CJ Roy (उम्र 57) भी कहा जाता था.
इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 30 जनवरी को रॉय के बेंगलुरु के लैंगफोर्ड रोड स्थित बंगले में हुई. बंगले में ही रॉय का ऑफिस भी है. आयकर विभाग की एक टीम यहां बीते तीन दिनों से रेड की कार्रवाई कर रही थी. मामला आय से अधिक संपत्ति का बताया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस ने इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया है कि घटना के वक्त कुछ आईटी अधिकारी रॉय के ऑफिस में मौजूद थे. उन्होंने रॉय से कुछ सवाल भी पूछे थे जिसे लेकर वे नाराज हो गए थे.
बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर सीमंथ कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में यह सेल्फ-शूटिंग का मामला लगता है. लेकिन पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच पूरी होने से पहले कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी पिछले दो-तीन दिनों से चल रही थी. इससे पहले भी एक रेड हो चुकी है, लेकिन उसके विवरण अभी हमारे पास नहीं हैं.
कौन थे CJ रॉय?1991 में CJ रॉय ने कॉन्फिडेंट ग्रुप की स्थापना की थी. ये ग्रुप रियल एस्टेट, एजुकेशन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, रॉय का साम्राज्य सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि UAE, अमेरिका तक फैला है. वे बिना लोन लिए प्रोजेक्ट बनाने के लिए जाने जाते थे. कॉन्फिडेंट ग्रुप की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उनके 159 प्रोजेक्ट में से एक भी परियोजना संगठन, संपत्ति के टाइटल या सरकारी मुद्दों की वजह से नहीं रुकी. उनकी कुछ परियोजनाओं को CRISIL से 7 स्टार रेटिंग भी मिली है.
रियल एस्टेट के अलावा उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म 2012 की बड़े बजट की 'कैसानोवा' थी. 2021 में वह मोहनलाल स्टारर ‘मराक्कर: लायन ऑफ द अरेबियन सी’ के प्रोडक्शन का भी हिस्सा थे. 2025 में उन्होंने टोविनो थॉमस स्टारर फिल्म आइडेंटिटी प्रोड्यूस की थी.
रॉय ने कई टीवी शो को भी स्पॉन्सर किया है. इसमें ‘स्टार सिंगर’ और ‘बिग बॉस मलयालम’ शामिल है. वह लग्जरी कारों का भी शौक रखते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 12 Rolls-Royces हैं, जिनमें से एक Phantom VIII भी है. उनके कार कलेक्शन में Lamborghinis और एक Bugatti Veyron भी शामिल है.
वीडियो: मध्य प्रदेश में पुलिस ने रोकी विधायक के भाई की बाइक, धौंस दिखाने पर लगाई क्लास

.webp?width=60)

