The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Communal Tension Erupted In Nainital After A Minor Raped By A 65 Year Old Person

नैनीताल में नाबालिग से रेप के बाद सड़कों पर उतरे लोग, दुकानों में की तोड़फोड़

Nainital Communal Tension: 12 अप्रैल को 65 वर्षीय उस्मान ने नाबालिग के साथ कथित तौर पर रेप किया. आरोपी बच्ची को पैसों का लालच देकर अपनी कार में ले गया था. यहीं उसने कथित तौर पर उससे रेप किया.

Advertisement
Communal Tension Erupted In Nainital After A Minor Raped By A 65 Year Old Person
नैनीताल में तोड़फोड़ करते लोग. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
1 मई 2025 (Updated: 1 मई 2025, 01:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के नैनीताल में नाबालिग से कथित तौर पर रेप के बाद इलाके में तनाव (Nainital Communal Tension) बढ़ गया. लोग सड़कों पर उतरे और विरोध करने लगे. इलाके में मौजूद दुकानों में तोड़फोड़ की गई. धार्मिक स्थल पर पथराव किया गया. इस सब की शुरुआत तब हुई जब बच्ची की मां आरोपी के खिलाफ रेप की शिकायत करने बुधवार, 30 अप्रैल को थाने पहुंची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि 12 अप्रैल को पेशे से 65 वर्षीय ठेकेदार उस्मान ने नाबालिग के साथ कथित तौर पर रेप किया. आरोपी बच्ची को पैसों का लालच देकर अपनी कार में ले गया था. आरोप है कि यहीं उसने पीड़िता से रेप किया. पीड़िता की मां 30 अप्रैल की रात बच्ची को थाने लेकर पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पॉक्सो के तहत FIR दर्ज की. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि नाबालिग से क़रीब तीन महीने से दुष्कर्म किया जा रहा था. बच्ची ने इस बारे में जब अपने पैरंट्स को बताया को उन्होंने पुलिस को शिकायत दी. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात करीब 9:30 बजे, कुछ लोग बाज़ार के पास इकट्ठा हुए. यहां आरोपी का ऑफिस था. लोगों ने यहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों और खाने की दुकानों में तोड़फोड़ की. वीडियो में कुछ लोगों को इन दुकानों के कर्मचारियों को थप्पड़ मारते हुए भी देखा गया.

कुछ जगहों पर हंगामा और नारेबाजी भी हुई. भीड़ ने मस्जिद और पुलिस स्टेशन के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. कुछ लोगों ने पुलिस बैरिकेड्स को हटाने की भी कोशिश की. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. लेकिन पुलिस ने संयम बरतते हुए हालात को बिगड़ने से रोका और लोगों को समझाकर-बुझाकर शांत कराया.

शांति और भाईचारे की अपील

रिपोर्ट में SSP प्रह्लाद मीणा के हवाले से कहा गया कि आरोपी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की. किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया.

एसपी सिटी ने बताया कि व्यापारी संघ ने बाज़ार बंद रखने का एलान किया है. पुलिस के अधिकारी पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं. लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया जा रहा है. बुधवार रात तोड़फोड़ करने वाले लोगों की भी पहचान की जाएगी और उनके ख़िलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा.

वीडियो: आसान भाषा में: भारतीय मुसलमानों के नाम पर भड़काने वाले पाकिस्तान में हिंदू किस हाल में जी रहे हैं?

Advertisement